नवगछिया पुलिस जिला में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की शाम एक बार फिर एनएच-31 तेतरी जीरोमाइल के पास भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उस पर सवार दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत शिक्षकों की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार के रामरचंद्र प्रसाद साह का पुत्र सुशील कुमार साह व छोटी अलालपुर के उद्धव प्रसाद मंडल का पुत्र राजेश कुमार रोहित के रूप में हुई है. दोनों शिक्षक कटिहार जिले के समेली प्रखंड के विद्यालयों में प्रतिनियुक्त थे. सुशील कुमार साह इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, समेली में शिक्षक थे, वहीं राजेश कुमार रोहित प्राथमिक विद्यालय समेली में कार्यरत थे. दोनों शिक्षक सोमवार को पढ़ा कर विद्यालय से छुट्टी के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह तेतरी जीरोमाइल के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. हाइवा का पहिया दोनों के सिर पर चढ़ गया और वहीं दम तोड़ दिया. घटना स्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत नवगछिया थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल, नवगछिया भेज दिया. अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि एनएच-31 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार व लापरवाही से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इस पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाये जा रहे. स्थानीय लोगों व शिक्षकों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने, स्पीड कंट्रोल और हाइवा चालकों की सख्त जांच की मांग की है. पुलिस हाइवा और उसके चालक की खोज में जुट गयी है. नवगछिया में एक और सड़क हादसे ने दो परिवारों का चिराग बुझ गया, जिससे पूरे इलाके में शोक है. सुशील की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी. तीन वर्ष की एक पुत्री है. चार माह पूर्व सुशील के छोटे भाई की बीमारी से मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

