प्रतिनिधि, नवगछिया
थाना क्षेत्र के एनएच-31 समेत शहर की सड़कों पर शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नवगछिया यातायात डीएसपी अभिषेक कुमार ने खुद सड़क पर यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान दोपहिया और चौपहिया वाहनों की सघन जांच हुई, जिसमें हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, लाइसेंस और वाहनों के कागजातों की विशेष पड़ताल की गयी. डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि “सड़क सुरक्षा के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब बख्शा नहीं जाएगा. हेलमेट नहीं पहनने, ट्रिपल लोडिंग और कागजातों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान के दौरान शुक्रवार को करीब 30 हजार रुपये का चालान वसूला गया और एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के चालान काटे गये.डीएसपी ने वाहन चालकों को दी चेतावनी
सड़क पर नियमों का पालन करना आपकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी है. बिना हेलमेट या बिना कागजात के वाहन चलाते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी. यह अभियान लगातार चलता रहेगा. नियमों का पालन करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें. डीएसपी अभिषेक कुमार ने यह भी बताया कि नवगछिया क्षेत्र में इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है