14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU: मारवाड़ी कॉलेज में पीजी व स्नातक में होगी नये विषयों की शुरुआत, बैठक में लिया गया निर्णय

TMBU: भागलपुर में मारवाड़ी कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई. इसमें आगामी नैक मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर कई निर्णय लिये गये.

TMBU: भागलपुर में मारवाड़ी कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई. इसमें आगामी नैक मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर कई निर्णय लिये गये. इनमें राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास व हिंदी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए स्वीकृति दी गयी. वहीं, होम साइंस, म्यूजिक, एंथ्रोपोलॉजी व ज्योग्राफी विषय में स्नातक की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया.

पीजी सीटों की संख्या सीमित है

दोनों कोर्स का प्रस्ताव टीएमबीयू प्रशासन को भेजने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि स्नातक व स्नातकोत्तर विभाग में पढ़ाई के लिए मारवाड़ी कॉलेज में आधारभूत संरचना पर्याप्त है. नयी शिक्षा नीति के तहत कॉलेज में आठ सेमेस्टर तक की पढ़ाई स्नातक स्तर पर होनी है. वहीं, नवम व दशम सेमेस्टर की पढ़ाई स्नातकोत्तर विभाग में होगी. महाविद्यालय के अकादमिक काउंसिल की बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवम व दशम सेमेस्टर की पढ़ाई के लिए छात्रों को पीजी विभाग नहीं जाना होगा. यहां पीजी सीटों की संख्या सीमित है. स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा व शोध कार्य से वंचित रह जाते हैं. निर्णय लिया गया कि जूलॉजी, फिजिक्स, आइआरपीएम, अंग्रेजी व हिंदी विषयों की पढ़ाई के लिए कम से कम दो-दो शिक्षकों की जरूरत है. इसके लिए कुलपति से अनुरोध किया जायेगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर में 60 लाख की साइबर ठगी, पुलिस ने डेढ़ दर्जन अपराधियों को किया गिरफ्तार 

स्नातक में 65 प्रतिशत छात्राओं का नामांकन

बैठक में कहा गया कि मारवाड़ी कॉलेज में इंटर की पढ़ाई खत्म हो गयी है, जबकि स्नातक में छात्राओं का नामांकन 60 से 65 प्रतिशत है. छात्राएं होम साइंस, म्यूजिक व भूगोल विषय की मांग कर रही हैं. इन विषयों से नैक मूल्यांकन में लाभ मिलेगा. गांधियन थाउट विषय में नामांकन का निर्णय लिया गया. अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, वनस्पति विज्ञान व सांख्यिकी जैसे महत्वपूर्ण विषयों में मात्र एक ही शिक्षक हैं, जबकि छात्र/छात्राओं की संख्या क्रमशः लगभग 600, 600, 240 तथा 300 है. इसके अलावा वीएसी, एइसी, एसइसी विषय के लिए शिक्षक की मांग विश्वविद्यालय से की जायेगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel