15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.दशहरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

भागलपुर शहर में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. विभिन्न पंडालों और चौक चौराहों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

भागलपुर शहर में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. विभिन्न पंडालों और चौक चौराहों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक पंडाल में महिला पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. विभिन्न स्थलों में दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी. जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. प्रत्येक पंडालों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गयी है. पुलिस मुख्यालय से सूचना मिली है कि इस बार भीड़ भाड़ वाले पंडालों के आस पास सादे लिबास में भी पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे लोग आमलोगों के मददगार की भूमिका में भी रहे. भीड़ में खो गये, भटक गये या फिर लाचार और बीमार लोगों की मदद करें. वाहन धीरे चलाएं, अन्यथा लगेगा जुर्माना शहर में विभिन्न पूजा पंडालों के आस पास ड्रॉप गेट की व्यवस्था कर कई महत्वपूर्ण मार्गों को प्रतिबंधित किया गया है. वाहन से मेला घूमने की इच्छा रखने वाले लोगों को असुविधा नहीं हो इसके लिए पांच जगहों पर पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. भागलपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से आमलोगों से अपील करते हुए कहा है कि पूजा का समय है इसलिए पंडालों के आस पास के क्षेत्रों में तेज गति से वाहन न चलाएं. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि तेज वाहन चलाने वाले और प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन ले कर प्रवेश करने वालो लोगों गंभीर परिणाम भुगताना होगा. कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी. कहते हैं एसएसपी भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने कहा है कि लोग शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में त्योहार मनायें. मेला समिति के लोग सभी प्रकार के नियमों का पालन करें. एसएसपी ने लोगों को पूजा की शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel