अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. खरीक थाना के चोरहर बांध पर भैंस ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में रंगरा थाना सहोड़ा के बनवारी सिंह के पुत्र मनोज सिंह की माैत हो गयी. रंगरा थाना के मदरौनी के पास पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत दूसरा घायल हो गया. मृतक खगड़िया जिला परवत्ता थाना के सलारपुर के स्व गोरेलाल पोद्दार का पुत्र विक्रांत विष्णु है. घायल खरीक का मोनू कुमार है. कदवा थाना के बाबा बिसुराउत सेतु के मिलन चौक के पास हाइवा ने डीसीएम को टक्कर मार दी. इस घटना में केला व्यवसायी की मौत हो गयी. केला व्यवसायी खरीक अलालपुर का विपिन कुमार है.
केला व्यवसायिक की सड़क दुर्घटना में मौत
केला व्यवसायी विपिन कुमार अठनिया केला खरीदने कदवा गये थे. शनिवार की देर रात केला खरीद डीसीएम गाड़ी से घर लौट रहे थे. मिलन चौक के पास हाइवा ने डीसीएम को टक्कर मार दी, जिससे केला व्यवसायी गाड़ी में फंस गये. स्थानीय लोगों ने केला व्यवसायी को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाला. केला व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी. कदवा थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नगवछिया में करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. हाइवा गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. अज्ञात हाइवा चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.शादी की मेहंदी भी नहीं छूटी, नूतन कुमारी हो गयी विधवाशादी की मेंहदी भी नहीं छूटी कि सड़क दुर्घटना ने नूतन कुमारी को विधवा कर दिया. रंगरा प्रखंड मदरौनी चौक के पास पिकअप गाड़ी ने बाइक मेंं टक्कर मार दी. बाइक सवार खगड़िया जिला परवत्ता थाना सलारपुर के विक्रांत विष्णु की मौत हो गयी. एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल खरीक का मोनू कुमार है. पूर्णिय जिला टीकापट्टी के विश्वनाथ पोद्दार की पुत्री नूतन कुमारी की शादी 21 नवंबर को सलारपुर के विक्रांत विष्णु से हुई थी. विक्रांत विष्णु शादी की पहली वर्षगांठ मनाने ससुराल टीकापट्टी शनिवार को जा रहा था. विष्णु विक्रम बहन के घर रूक गया था. पत्नी टीकापट्टी चली गयी. देर रात विष्णु विक्रम भांजा के साथ ससुराल टीकापट्टी जा रहा था. सड़क हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. रंगरा थाना की पुलिस ने शव को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पत्नी नूतन कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है.भैंस-बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौतखरीक थाना चोरहर बनटूटा बांध के पास बाइक से घर लौट रहे मनोज को सड़क पर भैंस के दौड़ने से टक्कर हो गयी. इस घटना में उनकी मौत हो गयी. मृतक रंगरा प्रखंड के सहोड़ा के बनवारी सिंह का पुत्र है. खरीक थाना की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

