8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news गोनूधाम में तीन दिवसीय माघी मेला शुरू

जगदीशपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध गोनूधाम में माघी पूर्णिमा पर तीन दिवसीय माघी मेले का शुभारंभ हो गया.

जगदीशपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध गोनूधाम में माघी पूर्णिमा पर तीन दिवसीय माघी मेले का शुभारंभ हो गया. प्रथम दिन हजारों श्रद्धालुओं ने गोनू बाबा का दर्शन किया और बाबा का जलाभिषेक किया. सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया और शाम तक आवागमन जारी रहा. गोनूधाम मेले में खाने-पीने सहित विभिन्न प्रकार की आकर्षक दुकानें व झूले लगाये गये हैं. मेले में निःशुल्क जल सेवा शिविर लगाया गया है. उद्घाटन पूर्व जिला परिषद भारत भारती व सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश यादव ने किया. गोनू बाबा धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष शालीग्राम यादव ने बताया कि मेले में आये श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. जिले से डेढ़ दर्जन स्पेशल सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जगदीशपुर पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. गुरुवार से यहां का मुख्य आकर्षण दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता शुरू होगी. दूर दराज के पहलवान शामिल होंगे.

तिलकामांझी की 275वीं जयंती पर किया नमन

सुलतानगंज तिलकपुर गांव में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी बाबा तिलकामांझी की 275वीं जयंती तिलकामांझी स्मृति मंच के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मनी. तिलकामांझी स्मृति मंच के कार्यालय में कार्यक्रम में तिलकामांझी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. मौके पर पीयूष कुमार वत्स, निर्दोष कुमार मिश्रा, बालगोविंद सिंह, कन्हैया मिश्रा, विपिन कुमार, मनोरंजन मिश्रा मौजूद थे.

दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनीसुलतानगंज दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि तिलकपुर सरस्वती पुस्तकालय में अजगैवीनाथ धाम नाथ पूर्वी मंडल अध्यक्ष पीयूष कुमार वत्स की अध्यक्षता में मनी.तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया.मौके पर मनोरंजन कुमार मिश्रा,निर्दोष कुमार मिश्रा, पूर्व प्रधानाध्यापक बाल गोविंद सिंह,महिला मोर्चा लवली रानी,शिवम चौधरी, विपिन, कन्हैया मिश्रा आदि मौजूद थे.

गंगा स्नान करने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

पीरपैंती. खानपुर गांव स्थित एनएच-80 पर बुधवार की सुबह पीरपैंती से बटेश्वर स्थान माघी पूर्णिमा पर ऑटो से स्नान व पूजन करने श्रद्धालु जा रहे थे. ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे ओलापुर के रघुनाथ महलदार की पत्नी फूलन देवी (65) की मौत हो गयी व तीन लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार और एएसआई बिंदेश्वरी यादव दलबल के साथ पहुंचे, शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel