10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. वोट नहीं करने वाले को पांच वर्षों तक रहेगा अफसोस : जिलाधिकारी

भागलपुर जिले में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.

भागलपुर जिले में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उच्च विद्यालय सबौर के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें हजारों की संख्या में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, टोला सेवक और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. डीएम ने कहा 11 नवंबर को सबसे पहले सुबह 7 बजे अपने घरों से निकलकर पहले मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें और बाद में जलपान करें. एक मतदाता अपने जीवनकाल में अधिकतम 15 से 16 बार ही मतदान करने का अवसर मिलता है. यदि आप एक बार चूक जाते हैं, तो इसके लिए 5 वर्षों यानी 44 हजार घंटे तक अफसोस रहेगा. उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार एक ऐसा अधिकार है जो राजा और रंक दोनों को समान रूप से प्राप्त है. प्रत्येक मत की कीमत बराबर है. इसलिए हर नागरिक को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. डीएम ने सभी से अपील की कि वे अपने परिजनों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. डीडीसी सह वरीय पदाधिकारी (स्वीप), भागलपुर प्रदीप कुमार सिंह ने भी लोगों से मतदान के प्रति जागरूक रहने और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम के बाद उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा सबौर बाजार क्षेत्र में भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसे डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान सबौर क्षेत्र में मात्र 37 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार प्रशासन का लक्ष्य है कि मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके. इस अवसर पर जीविका के डीपीएम सुनिर्मल, डीपीओ (आईसीडीएस) अनामिका कुमारी, श्रम अधीक्षक नलिनी रंजन, डायरेक्टर (एनईपी) अमर कुमार मिश्र, सबौर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपशिखा परिना, बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ सौरभ कुमार, सीडीपीओ शोभा रानी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सबौर ज्योति कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel