27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: चाचा को फंसाने के खातिर युवक ने पीएम को भेजा था धमकी का मैसेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान मारने की धमकी का वाट्सएप मैसेज भेजने के मामले में गिरफ्तार युवक ने पुलिस को कई बातें बतायी है.

– गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में किया खुलासा, भेजा गया जेल

प्रतिनिधि, सुलतानगंज.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान मारने की धमकी का वाट्सएप मैसेज भेजने के मामले में गिरफ्तार युवक ने पुलिस को कई बातें बतायी है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार समीर कुमार रंजन ने बताया कि सेकेंड लाइन वीपीएन एप से नंबर लेकर एक वर्चुअल व्हाट्सएप बनाया था. मोबाइल में लगे सिम से वाईफाई जोड़ कर मैंने जो वर्चुअल नंबर से व्हाट्सएप बनाया है. उसी नंबर से धमकी दी. ताकि मेरा चाचा मंटू चौधरी इस मामले में पूरी तरह फंस जाय. अपने चाचा को जेल भेजना चाहता था ताकि उसके जेल जाने के बाद मैं अपना संपत्ति पुनः प्राप्त कर सकूं. जानकारों का मानें तो गिरफ्तार युवक के पिता नवोदय विद्यालय के कैंटीन में मैनेजर के पद पर काम करते थे. जिस कारण सारा परिवार महेशी छोड़ भागलपुर में रहता था. इसी का फायदा उठाकर उसके पटीदार ने घर सहित भाई का टोटल आठ बीघा जमीन उनके हिस्से का बेच दिया.इस कारण गिरफ्तार युवक तनाव में रहता था और बदले की भाव से जेल भेजना का प्रयास कर रहा था. मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी दी. एसएसपी हृदय कांत ने इंटेलिजेंस अधिकारियों की सूचना पर तत्काल डीएसपी चंद्रभूषण, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और तकनीकी सेल प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने के लिए उपयोग किये मोबाइल नंबर का सत्यापन तकनीकी सेल ने किया. महेशी निवासी मंटू चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. मंटू ने पुलिस को बताया कि वह तो बटन वाला मोबाइल रखता है. उसने अपने भतीजे समीर पर आशंका जाहिर की. जो जांच में सच साबित हुआ.फिलहाल थानाध्यक्ष ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel