वरीय संवाददाता, भागलपुर
शहर की पेयजल व्यवस्था को सुधारने और पानी की सप्लाई में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए नगर निगम ने गंभीरता दिखायी है. गुरुवार को प्रभारी नगर आयुक्त ने जलकल शाखा से वाटर वर्क्स की समस्याओं पर विस्तृत जानकारी ली. इसके तुरंत बाद सहायक जलकल अधीक्षक कृष्णा प्रसाद और जलकल प्रभारी वशिष्ट नारायण चौधरी के साथ एक तकनीकी टीम ने स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी नगर आयुक्त ने अस्थायी पंपिंग स्टेशन से इंटेकवेल के बीच केनाल से गाद हटाने के लिए जरूरी मजदूरों का आकलन करने का निर्देश दिया. यह आकलन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इंटेकवेल से नदी तक अस्थायी पंपिंग स्टेशन की दूरी लगभग 350 मीटर है, जबकि इंटेकवेल से केनाल की दूरी करीब 250 मीटर है और केनाल की गहराई 3.5 फीट है. टीम पंपिंग स्टेशन के पैनल कक्ष और वाटर वर्क्स के संप की सफाई व गाद हटाने के लिए आवश्यक मजदूरों की रिपोर्ट तैयार कर रही है, ताकि काम जल्द शुरू हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है