26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद खुला चेंबर का ताला, पुनर्मतगणना में यथावत रहा परिणाम

चेंबर का खुला ताला. हुई पुनर्मतगणना

Audio Book

ऑडियो सुनें

– चुनाव की वजह से चेंबर में जारी विवाद के खत्म होने की उम्मीद

वरीय संवाददाता, भागलपुरइस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमता दिख रहा है. गुरुवार की रात हंगामा व हाथापाई के बाद शुक्रवार को मौजूदा अध्यक्ष चेंबर अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया के हस्तक्षेप के बाद चेंबर कार्यालय खुलवाया गया. फिर प्रत्याशी के आवेदन के बाद पुनर्मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गयी. इसमें सारा परिणाम पूर्ववत रहा और उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया गुट विजेता रहा, जबकि पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला गुट रनरअप रहे. मालूम हो कि गुरुवार की रात चेंबर कार्यालय में दोनों गुट आमने-सामने हो गये थे. भिवानीवाला गुट पर चेंबर कार्यालय में ताला जड़ने का आरोप है. मौके पर पुलिस भी बुलानी पड़ी थी.

अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा. सभी प्रत्याशी शिक्षित व व्यापार को आगे बढ़ाने वाले हैं. फिर भी संवादहीनता के कारण विवाद पर उतारू हो गये. विवाद को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही. चुनाव में शामिल प्रत्याशी भी व्यापारी वर्ग के ही हैं, उनका सम्मान करते हुए विवाद को विराम दिया गया और किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की बजाय मेलजोल की संस्कृति को आगे बढ़ाया गया.

घोषित परिणाम को सभी प्रत्याशियों ने स्वीकारा

चेंबर चुनाव उप समिति के संयोजक शिव कुमार जिलोका ने कहा कि विवाद खत्म करने के इरादे से शुक्रवार को आवेदक प्रत्याशियों का पुनर्मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गयी. पांच प्रत्याशियों सीए नीलेश अग्रवाल, अमरेंद्र वर्मा, निमित्त गोयनका, गौरव बंसल और सीए प्रदीप झुनझुनवाला ने आवेदन किया था. इसमें दो आवेदक प्रत्याशी गौरव बंसल एवं नीलेश अग्रवाल चेंबर कार्यालय पहुंचे, जिनके मतों की गिनती की गयी. वहीं अन्य प्रत्याशियों ने पुनर्मतगणना नहीं कराने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा. अमरेंद्र कुमार वर्मा ने भी दूरभाष पर पुनर्मतगणना नहीं करने का अनुरोध किया. ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने चुनाव उप समिति द्वारा घोषित चुनाव परिणाम को स्वीकार किया एवं चेंबर चुनाव में उत्पन्न सारी विवादास्पद स्थितियों का शत-प्रतिशत निदान हो गया. पुनर्मतगणना में चुनाव उप समिति के संयोजक शिवकुमार जिलोका सदस्य हरि प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, रमन कुमार शाह एवं आमंत्रित सम्मानित सदस्य शिव कुमार अग्रवाल शामिल हुए.

नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक कल, सलारपुरिया का अध्यक्ष बनना तय

शिव कुमार जिलोका ने बताया कि 30 मार्च 2025 को अपराह्न 3:00 बजे चैंबर कार्यालय में नवनिर्वाचित सभी 24 सदस्योंं की बैठक होगी. इसमें सत्र 2025-28 के लिए नये पदाधिकारी का चयन एवं सभी कार्य समिति सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा. मौजूदा स्थिति के मद्देनजर कहा जा सकता है शरद सलारपुरिया का अध्यक्ष बनना तय हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel