समीक्षा भवन में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में निर्वाचन की तैयारी को लेकर सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई. डीएम ने मतदान केंद्र की व्यवस्था को लेकर कहा कि मतदान केंद्र के अंदर फोर्स को नहीं जाना है. फोर्स मतदान केंद्र की सुरक्षा करेगा. होमगार्ड के जवान मतदाताओं को कतार में लगायेंगे. मतदान केंद्र में रैंप, पुरुष व महिला शौचालय, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी. शौचालय पर महिला और पुरुष लिखवा दिया जाये. जिला शिक्षा पदाधिकारी को उन्होंने मतदान केंद्रों का रंग-रोगन करा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहां जिस भवन में पांच या पांच से अधिक बूथ है वहां प्रत्येक बूथ में प्रवेश के लिए साईनेज व रस्सी की व्यवस्था रहेगी. इससे मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र के रास्ते का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि 10 बूथ पर एक सेंटर प्वाइंट रहेगा और प्रत्येक तीन सेंटर पर एक लाइट मैन की व्यवस्था रहेगी. दिव्यांग मतदाताओं को लायेंगे टोला सेवक दिव्यांग मतदाता को लाने के लिए टोला सेवक को लगाया जायेगा. डिस्पैच सेंटर का एक मैप संबंधित निर्वाची पदाधिकारी से बनवा लिया जायेगा. सभी काउंटर पर साइनेज की व्यवस्था रहेगी. डिस्पैच सेंटर के कोने में पेपर मिलान के लिए टेबल की व्यवस्था की जायेगी. मतदान केंद्र में रहेगी मच्छर अगरबत्ती व माचिस की व्यवस्था सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ के लिए मॉस्किटो कॉइल व माचिस रखवाने, चार लाल झंडा व ए फोर साइज में (मतदान केंद्र परिसर के अंदर प्रवेश कर चुके हैं) अंकित करवा कर रखवा दिया जाये, ताकि झंडा के साथ वहां ये लगा रहेगा. उन्होंने मतदान केंद्रों का रंग रोगन व साज-सज्जा करवाने के निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

