बिहपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी जमालपुर रेलवे फाटक को सोमवार की शाम लगभग सात बजे थार गाड़ी ने तोड़ दिया. रेलवे फाटक को तोड़ने के बादगाड़ह सामने एक पीपल के पेड़ व रेलपटरी से बने साइडिंग से टकरा रुक गयी. वाहन सवार सभी उतर कर वहां से भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही बिहपुर थाना आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान व झंडापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार पुलिस ने थार पर सवार महेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. रेलवे फाटक के पास दो बाइक गिरी मिली, जो लगता था कि थार से कुचला गया या उसे जोरदार धक्का मारा गया है. जानकारी के अनुसार नारायणपुर के छोटू प्रिंस अपनी बाइक से पत्नी सपना कुमारी के साथ भागलपुर से आ रहे थे. रेलवे फाटक के पास थार ने ठोकर मारी, जिसमें दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उपचार बिहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. बभनगामा के ऋषिराज चौधरी अपनी बाइक से मड़वा अपने मौसा के घर से जा रहे थे. उसे भी रेलवे फाटक पर ही जबरदस्त धक्का मारा गया. उक्त दोनों बाइक थार के नीचे फंसी थी. थार बिहपुर-जमालपुर के विपिन मंडल की बतायी जा रही है.
मारपीट का केस दर्ज
पीरपैंती प्रखंड के पत्थलखान की जगिया देवी ने संजय यादव सहित पांच पर मारपीट का आरोप लगाया. पिलर देने में विवाद में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोनी देवी ने टुनटुन यादव अन्य सात पर मारपीट का आरोप लगा काउंटर केस दर्ज कराया है.एसडीपीओ ने क्राइम मीटिंग में दिये कई निर्देश
पीरपैंती एसडीपीओ 2 पंकज कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग हुई. एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को लंबित कांडों को जल्द निष्पादित करने, अपराधियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये. रात्रि गश्ती को बढ़ाने को लेकर चौकसी बरतने को कहा. इस बैठक को क्राइम कंट्रोल की दिशा में एक अहम कड़ी माना जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

