लोदीपुर थाना क्षेत्र की बाइपास सड़क पर जमसी गांव के पास शनिवार को एक ऑटो के धक्के से बाइक पर सवार गोराडीह थाना क्षेत्र के भयगांव निवासी शिक्षक चंदन कुमार (40) मौत हो गयी. जबकि उनके भतीजे साहिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. शिक्षक चंदन कुमार, मध्य विद्यालय भयगांव में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज पहुंचाया गया था, जहां शिक्षक को मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर पहुंची लोदीपुर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृत शिक्षक के बड़े भाई शिक्षक कुंदन कुमार के बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी लोदीपुर थाने में दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में ऑटो नंबर बीआर 10 पीसी 2955 के चालक को नामजद किया गया है. मृतक के भाई शिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि उनका भाई चंदन कुमार भी उन्हीं के स्कूल मध्य विद्यालय भयगांव में कार्यरत था. शनिवार को एमडीएम का खाता अपडेट कराने और गोराडीह में शिक्षकों की उपस्थिति पंजी जमा करने के लिए मोटरसाइकिल से अपने भतीजे साहिल के साथ निकला था. मोटरसाइकिल चंदन ही चला रहे थे. इधर घायल साहिल ने बताया कि जमसी गांव के पास सामने से आ रहे एक ऑटो चालक ने अनियंत्रित और लापरवाहीपूर्वक परिचालन करते हुए उनलोगों की बाइक में जबरदस्त धक्का दे मारा. ऑटो चालक, ऑटो के साथ भागने में सफल रहा. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से हमदोनों को अस्पताल पहुंचाया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक चंदन का बच्चे सम्मान भी करते थे. कुछ बच्चे शिक्षक का पार्थिव शरीर देखने अस्पताल भी पहुंचे थे. वर्ष 2012 में चंदन गांव के ही विद्यालय में बतौर नियोजित शिक्षक बहाल हुए थे. इसके बाद से वे गांव में ही सेवा दे रहे हैं. चंदन की पत्नी रूबी कुमारी का भी रो – रो कर बुरा हाल था. चंदन अपने पीछे दो पुत्री नीजि, प्रगति और उपकार को पीछे छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

