28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह किलोमीटर दूर के स्कूल में नामांकन नहीं करायेंगे बेलथू स्टूडेंट्स

Belthu students will not enroll in schools six kilometers away

शाहकुंड प्रखंड के मध्य विद्यालय बेलथू से आठवीं पास करने वाले स्टूडेंट्स काजल, सुशीला, दीक्षा, सोनाली, प्रिया, मुस्कान, करिश्मा, पीहू, श्वेता, अनीशा, नंदनी, गुड्डी, संजीता ने बताया कि उनलोगों को उनके गांव से छह किलोमीटर दूर उच्च विद्यालय कमसोना में एडमिशन लेने के लिए कहा जा रहा है. स्कूल तक पहुंचने के रास्ते में खेत और जंगल है, वे लोग कैसे जायेंगी. छात्राओं ने बताया कि कमसोना में न तो एनसीसी है और न ही साइकिल लगाने की जगह. वे लोग चली भी गयी, तो वहां उनकी पढ़ाई अच्छी नहीं होगी. वे लोग अपने गांव से एक किलोमीटर दूर प्रोजेक्ट विद्यालय शाहकुंड में एडमिशन कराना चाह रही हैं.

एसएस गर्ल्स हाइस्कूल नाथनगर में नहीं हुआ एडमिशन, तो छोड़नी होगी पढ़ाई

उर्दू मध्य विद्यालय हसनाबाद की कुलसुम, रौशनी, आफिया, आयशा, कुलसुम दो, सना परवीन, साहला नाथनगर के उर्दू गर्ल्स स्कूल में नामांकन कराना चाहती हैं. 12 दिन पहले डीइओ कार्यालय में आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला है. सभी छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ पहुंची थी. छात्राओं ने बताया कि उनके अभिभावकों ने मन बनाया कि निजी स्कूल में नामांकन ले लें, लेकिन वहां फीस काफी ज्यादा बताया गया. इसके बाद एसएस गर्ल्स स्कूल में नामांकन कराना ही उनलोगों के समक्ष विकल्प बचा है. सभी ने बताया कि अगर नाथनगर में एडमिशन नहीं होता है, तो पढ़ाई छोड़ देंगे.

छोटी परवत्ता के छात्रों को मोती टोला पचासी में नामांकन को किया जा रहा है बाध्य

इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परवत्ता मध्य विद्यालय से आठवीं पास करने वाली छात्राओं को मोती टोला पचासी में एडमिशन कराने को निर्देशित किया गया है. मोती टोला पचासी छोटी परवत्ता पंचायत का हिस्सा है, लेकिन छोटी परवत्ता जाह्नवी चौक के पास है. मोती टोला पचासी इस्माइलपुर का दियारा इलाका है. दूरी छह किलोमीटर है, लेकिन वहां जाने के लिए किसी प्रकार की सड़क नहीं है. रास्ता खेतों से होकर जाता है और बाढ़ के समय में दो से तीन माह रास्ता बाधित भी हो जाता है. छोटी परवत्ता निवासी पूनम कुमारी अपने पुत्र शिवम कुमार का एडमिशन नवगछिया प्रखंड के साहू परवत्ता में कराना चाहती है. पूर्व से ही छोटी परवत्ता के छात्र साहू परवत्ता में उच्च विद्यालय में ही पढ़ाई करते हैं. छोटी परवत्ता साहू परवत्ता की दूरी महज एक किलोमीटर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें