प्रतिनिधि, सबौर
परियोजना निदेशक बिहार एड्स नियंत्रण समिति पटना बिहार के द्वारा 26 जुलाई 2025 को जिलास्तरीय रेड रिबन क्विज-2025 का आयोजन भागलपुर में किया गया. प्रतियोगिता में शामिल मध्य विद्यालय आर्य टोला सबौर के छात्र आर्यन राज एवं ऋषिका कुमारी ने संयुक्त रूप से जिलास्तरीय रेड रिबन क्विज में भाग लिया था. दोनों प्रतिभागियों को जिलास्तर पर एड्स नियंत्रण विषय पर प्रस्तुतीकरण के लिए पुरस्कृत किया गया. दोनों विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. 29 जुलाई को दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सलाहकार प्रबंध संस्थान शास्त्री नगर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज 2025 में भागलपुर जिला की ओर से आर्यन राज ने हिस्सा लिया. आर्यन राज को एक शील्ड, प्रमाण-पत्र और एक ट्रैक शूट से दिया गया.राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये नोडल शिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय आर्य टोला सबौर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार उनके साथ अभिभावक के तौर पर विद्यालय की ओर से गये थे. विद्यालय में इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिये ललन सर और अशोक सर का अहम योगदान है. आर्यन राज के पिता अमर ज्योति कुमार एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी में अभी ट्रिपल आईटी भागलपुर में सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं एवं मां नीतू देवी हाउस वाइफ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

