17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अंगिका को शिक्षकों की नियुक्ति में स्थान मिलने की दिशा में बढ़े कदम

सुलतानगंज विधायक प्रो डॉ ललित नारायण मंडल ने हाल ही में मुख्यमंत्री से मिल कर बीपीएससी द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में अंगिका भाषा को शामिल करने की मांग रखी

सुलतानगंज अंगिका भाषा को शिक्षा व्यवस्था में उचित स्थान दिलाने की दिशा में बड़ी पहल हुई है. सुलतानगंज विधायक प्रो डॉ ललित नारायण मंडल ने हाल ही में मुख्यमंत्री से मिल कर बीपीएससी द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में अंगिका भाषा को शामिल करने की मांग रखी थी. इस पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. सरकार के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने मुख्य सचिव को पत्र भेज कर कहा है कि विधायक के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाए. पत्र में निर्देश दिया गया है कि जांच कर समुचित निर्णय लिया जाए और इसकी सूचना विधायक तथा मुख्यमंत्री सचिवालय को भी उपलब्ध करायी जाए.

विधायक की पहल से साहित्यकारों और युवाओं में उत्साह

अंगिका के वरिष्ठ साहित्यकार सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि विधायक की पहल से अंगिका को नयी उड़ान मिलने की उम्मीद है. स्थानीय युवाओं और सामाजिक संगठनों ने भी इस कदम को सराहा है. उनका कहना है कि इससे क्षेत्रीय भाषा को सरकारी मान्यता का विस्तार मिलेगा और स्थानीय अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति में बड़ा लाभ होगा. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा कि वे इस विषय पर लगातार सरकार से संपर्क बनाये हुए हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही सरकार की ओर से सकारात्मक निर्णय आएगा और अंगिका भाषा को स्कूली शिक्षा में वह स्थान मिलेगा, जिसका वह हकदार है.

पीरपैंती में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान शुरू

पीरपैंती विधायक ई ललन कुमार द्वारा रेफरल अस्पताल पीरपैंती में स्वास्थ, नारी सशक्त परिवार अभियान का उद्घाटन किया गया. यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा. रेफरल अस्पताल से लेकर अतिरिक्त प्रा स्वा केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसमें मुख्य रूप से उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय, गृवा कैंसर की जांच, किशोरियों एवं महिलाओं की एनीमिया जांच किये जाएंगे. इस दौरान राकेश कुमार राठौर, मनीष कुमार सिन्हा, आलोक कुमार पासवान, मो जीमल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार, समीर कुमार भदौरिया, मोबिन अहमद, राज आनंद, त्रिपुरारी कुमार, सुनील कुमार पंडित, गौतम कुमार, फिरोज, एएनएम पिंकी कुमारी, शबनम सिन्हा एवं आशा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel