पुलिस महानिदेशक बिहार, पटना के निर्देश पर अपराध नियंत्रण, अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने सोमवार को एनएच-31 के जीरोमाइल चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने वाहनों की भौतिक जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिहार पुलिस की प्राथमिकता अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाये रखना है. अभियान के तहत कई संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गयी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई. पुलिस कप्तान ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न सिर्फ अपराधियों पर शिकंजा कसना है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से आगे भी इसी तरह के सघन जांच अभियान चलाये जायेंगे, ताकि क्षेत्र में अमन-चैन बना रहे.
बीज दुकानदार से मांगी दो लाख की रंगदारी, की मारपीट
शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर चौक पर अवस्थित बीज दुकानदार देवानंद सिंह से बकचप्पर गांव के चंद्र शेखर सिंह ने खुलेआम दुकान पर चढ़ कर दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. बीज दुकानदार ने रंगदारी की रकम देने में आनाकानी की और विरोध जताया, तो आरोपितों ने लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिया. डरे सहमे बकचप्पर गांव के दुकानदार ने गांव के चंद्र शेखर सिंह सहित अन्य अज्ञात लोगों पर थाना में केस दर्ज कराया है. दुकानदार ने दर्ज केस में कहा है कि आरोपित दुकान पर पहुंचे और रंगदारी की रकम नहीं देने पर मारपीट कर दुकान के कांउटर से 10 हजार रुपये की जबरन निकाल लिया और दुकान में तोड़फोड़ कर सामान को यत्र तत्र फेंक दिया. दुकानदार ने बताया कि आरोपित मनबढ़ू प्रवृत्ति का है. केस करने पर जान से मारने की धमकी दी है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है