25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जागरूकता कार्यक्रम में मृदा व फसल प्रबंधन की मिली जानकारी

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत कोलाखुर्द में टिकाऊ कृषि के लिए पोषक तत्व और जल प्रबंधन विषय पर सोमवार को किसान जागरूकता कार्यक्रम हुआ.

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत कोलाखुर्द में टिकाऊ कृषि के लिए पोषक तत्व और जल प्रबंधन विषय पर सोमवार को किसान जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का आयोजन मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग, बीएयू सबौर व हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मृदा एवं जल प्रबंधन, धान के रोग का प्रबंधन, बाग-बगीचों की स्थापना, कम लागत में अधिक आय व पर्यावरण सुरक्षा शीर्षकों पर मृदा के विभिन्न वरीय वैज्ञानिकों में डाॅ अंशुमान कोहली, डाॅ सुनील कुमार, डॉ अरुण कुमार झा, डाॅ यनेन्द्र कुमार सिंह तथा पादप रोग वैज्ञानिक डाॅ अमरेंद्र कुमार ने अपना अनुभव किसानों को बताया. हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के अंकित कुमार एवं शशांक सिंह ने उर्वरकों के प्रयोग व प्रबंधन के बारे में किसानों को बताया. किसानों के साथ संवाद के दौरान वैज्ञानिकों ने मृदा संरक्षण के लिए किसानों को यूरिया की मात्रा को कम कर वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने पर जोर दिया. कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ जिसमें प्रश्न पत्र के माध्यम से कृषि संबंधी जांच परीक्षा हुई. परीक्षा में शिवानी कुमारी को प्रथम पुरस्कार, स्वाति कुमारी को द्वितीय पुरस्कार एवं राजाराम सिंह को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वैज्ञानिकों ने पौधारोपण का भी कार्य किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ अंशुमान कोहली कर रहे थे, जबकि मंच संचालन डाॅ सुनील कुमार कर रहे थे. संगोष्ठी में मालती देवी, घनश्याम मंडल, सीताराम सिंह, रणवीर सिह, अभिनंदन सिंह, फुलेश्वर सिंह, राजेंद्र पंडित, सुनील यादव, जयशंकर सिंह, जयराम सिंह, सिकंदर सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

तेलोंधा पंचायत में मुखिया पद का उपचुनाव सात को

सन्हौला प्रखंड के तैलोधा पंचायत में पंचायत मुखिया पद के लिए उप चुनाव का मतदान सात जुलाई को होगा. इसको लेकर प्रखंड में अभी से तैयारी शुरू हो गयी है. पंचायत में उम्मीदवार की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. पंचायत में चुनाव लड़ने को लेकर कई उम्मीदवार आमने सामने दिख रहे हैं. चुनाव को लेकर सूचना प्रकाशन 13 जून व नामांकन 14 जून से 20 जून तक. चुनाव की संविक्षा 21 से 23 जून तक. नामांकन वापसी 24 से 25 जून की शाम तक और मतदान 9 जुलाई 2025 सुबह के सात बजे से शाम के 5 बजे तक और मतगणना 11 जुलाई को होगी. तेलोंधा पंचायत के वर्तमान मुखिया की कुछ माह पूर्व बीमारी से देहांत हो गया था, इसी कारण यह पद रिक्त था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel