भागलपुर जिला के नवगछिया थाना की पुलिस ने एक करोड़ रुपये के सात सौ ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को रविवार को गिरफ्तार किया. नवगछिया के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने नवगछिया थाना में पीसी कर बताया कि गिरफ्तार तस्कर इससे पूर्व भी कई बार ब्राउन शुगर नवगछिया में पहुंचाये हैं. उन्होंने बताया कि सात सितंबर को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि एक संदिग्ध महिला मकनपुर चौक के पास बस से उतरी है. जो नवगछिया बाजार स्थित गौशाला पोखर के पास ब्राउन शुगर का खेप किसी स्मैक कारोबारी को डिलीवरी करने वाली है. उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत करा नवगछिया थाना की टीम ने इंटर उच्च विद्यालय नवगछिया के पास वाहन जांच प्रारंभ की. उसी क्रम में लाल बिहारी मोड़ के पास एक युवक व युवती पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस संरक्षण में लेकर दोनों की तलाशी लेने पर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के मोथाबाड़ी थाना बाबला की जूली उर्फ माही के थैले से कैडवरी सेलिबरेशन के डिब्बा में बंद सात पैकेट से कुल मात्रा-723.67 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है. पुलिस ने तीन मोबाईल भी बरामद किया. पुलिस ने महिला के साथ मौजूद युवक रंगरा थाना के साहू टोला भवानीपुर के गुंजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला से बरामद ब्राउन शुगर के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि ब्राउन शुगर डिलीवरी करने के एवज में उन्हें मोटी रकम दी जाती है. मालदा (पश्चिम बंगाल) से स्मैक तस्कर राजा कुमार नवगछिया को पहुंचाने के लिए आयी थी. तथा गिरफ्तार तस्कर गुंजन कुमार उक्त ब्राउन शुगर को रिसीव करने आया था. उक्त महिला ने दो माह में तीन बार नवगछिया में स्मैक पहुंचाने की बात स्वीकार की. नवगछिया थाना कांड में एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच नामजद एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में नवगछिया थाना के पुअनि शशिकला कुमारी, पुअनि अजित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

