13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2022 : भोले की भक्त कृष्णा बम पहुंची सुल्तानगंज, 70 की उम्र में भी दौड़कर जाती हैं बाबा नगरी

सावन की दूसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर की रहने वाली 70 वर्षीय कृष्णा बम के सुल्तानगंज पहुंचने पर उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. इस उम्र में भी कृष्णा बम दौड़कर बाबा नागरी जाती हैं.

सावन की दूसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर की रहने वाली 70 वर्षीय कृष्णा बम सुल्तानगंज पहुंची. डॉ राम कुमार गुप्ता के आवास पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. लेकिन उन्हें मेडिकल चेक के साथ कई जरूरी चेक अप करते हुए डॉक्टर राम कुमार गुप्ता ने बताया कि इनका शरीर अभी फिट है.

70 वर्ष की हैं कृष्ण बम 

ताज्जुब है कि 70 वर्ष की उम्र में भी इनका ऊर्जा और उत्साह चरम पर है. यह बाबा की कृपा है. कृष्णा बम ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बताया कि पहली सोमवारी को महाकालेश्वर उज्जैन में बाबा की पूजा किया. वहां की अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभूति है. जिसे शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता. परिवार के मना करने के बाद भी बाबा की इच्छा से मैं आई हूं. सरकार के द्वारा अच्छी व्यवस्था है.

सबसे कम समय में डाक बम जाने का रिकार्ड 

कांवरियों से कृष्णा बम ने कहा की अपनी त्रुटि को दूर कर कांवड़ यात्रा शुरू करें. अपने में जो कमी है उसे दूर करने का प्रयास करें. ताकि शिव की कृपा मिल सके. कांवड़ यात्रा एक अद्भुत यात्रा होती है. कृष्णा बम ने कम समय में लगातार हर बार सोमवारी को डाक बम जाने का रिकॉर्ड प्राप्त किया है.

1982 से लगातार जा रही हैं बाबा नगरी 

कृष्णा बम 1982 से लगातार डाक बम जा रही है. रास्ते में उनके दर्शन और पैर छूने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है. दोपहर गंगाजल लेकर डाक कांवड़ की यात्रा शुरू कर देवघर के लिए निकल गई है. उनके साथ सीओ शंभू शरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू सहित पुलिस बल डॉ आर के गुप्ता के आवास से ही अगुवानी करते हुए गंगा घाट ले गए.

Also Read: सावन की दूसरी सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़, अरधा में जल अर्पित कर रहे श्रद्धालु
शिव से बढ़कर जगत में कोई नहीं

कृष्णा बम ने प्रभात खबर के पाठकों को संदेश दिया कि शिव से बढ़कर जगत में कोई नहीं है. शिव जगत के पालनहार, सृजनहार और उद्धारक हैं. शिव की भक्ति अनमोल है. उनकी भक्ति कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है. भगवान भोले शंकर से जो भक्ति कर लेते हैं. उनका जीवन सफल हो जाता है.

सुलतानगंज से शुभंकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें