सुलतानगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर तीन विधि-विरुद्ध बालक समेत एक दुकानदार को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक कट्टा, तीन जिंदा गोली और तीन मोबाइल बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली कि हथियार लेकर कुछ नाबालिग युवक इलाके में घूम रहे हैं. पुलिस टीम ने तुरंत गंगापुर में छापेमारी कर दो नाबालिग को कट्टा के साथ पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि उनका एक साथी तीन जिंदा गोली लेकर भाग गया है. पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी. गुप्तचर से सूचना मिली कि भागा हुआ लड़का सुलतानगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाला है. पुलिस ने फौरन दबिश दी और स्टेशन से फरार होने की कोशिश कर रहे तीसरे नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि गोलियां स्टेशन के पास स्थित दुकानदार वरुण साह को दी थीं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वरुण साह की दुकान की तलाशी ली और वहां से तीन जिंदा गोली बरामद की. इसके बाद वरुण साह को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार मंडल ने बताया कि पुअनि रामानुज कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. पुलिस इस मामले में हथियार के स्रोत और संभावित आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है. इस कार्रवाई से क्षेत्र के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है.
बच्चों के आपसी झगड़े में मारपीट, कई घायल
गोराडीह हेमारा गांव में बच्चों के बीच पबजी खेल को लेकर आपसी झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया. शुरुआत में केवल बच्चों में लड़ाई हुई. उनके अभिभावक और परिजन भी इस विवाद में कूद पड़े. दोनों पक्षों ने जमकर मारपीट की, जिससे आधे दर्जन व्यक्ति चोटिल हो गये. इस लड़ाई में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी की पहचान हेमरा के नवल मंडल के रूप में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की. गोराडीह थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष से आरोपित सौरभ पासवान और भोला पासवान तथा दूसरे पक्ष से प्रताप मंडल को गिरफ्तार किया गया. तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

