18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News : 515 करोड़ से फोरलेन सड़क बनाने के लिए तार-पोल की होगी शिफ्टिंग

भागलपुर से ढाकामोड़ तक 515.17 करोड़ की लागत से बनने वाली भागलपुर - हंसडीहा (भलजोर) फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए बिजली पोल-तार हटाए जाएंगे.

भागलपुर से ढाकामोड़ तक 515.17 करोड़ की लागत से बनने वाली भागलपुर – हंसडीहा (भलजोर) फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए बिजली पोल-तार हटाए जाएंगे. पोल-तार शिफ्टिंग के लिए एनएच विभाग को 8 करोड़ 34 लाख 88 हजार 557 रुपये बिजली विभाग को भुगतान करना होगा. इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी और सुपरविजन चार्ज की राशि 24 लाख 30 हजार 70 रुपये शामिल हैं. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के द्वारा एनएच विभाग को सौंपे गए प्राक्कलन के अनुसार हाईटेंशन व एलटी लाइन, 35 पोल, 200, 100, 63 व 25 केवीए के कुल 55 ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग किए जाने हैं. इधर, सड़क निर्माण में आने वाली भू-अर्जन की समस्या का समाधान हो गया है. इसके साथ ही पहले फेज में भागलपुर से ढाकामोड़ तक बनने वाली फोरलेन सड़क की निविदा भी आचार संहिता खत्म होने के बाद खोल दी जाएगी. भू-अर्जन संबंधित बाधा उत्पन्न होने की वजह से पिछले पांच माह से टेंडर नहीं खोला जा सका है. फोरलेन पर आवागमन की बेहतर सुविधा तो मिलेगी ही, साथ में यह मार्ग और कई मायने में जन सुविधाजनक होगी. जगह-जगह बस स्टैंड और टायलेट ब्लाक बनेगा.

बलूरघाट-बठिंडा ट्रेन सात घंटे लेट आयी

बलूरघाट से खुलकर भागलपुर होते हुए बठिंडा तक जाने वाली 13413 बलूरघाट-बठिंडा एक्सप्रेस सोमवार की रात के बदले मंगलवार की सुबह भागलपुर पहुंची. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब सात घंटे 11 मिनट की देरी से पहुंची. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel