सुलतानगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों में कार्यरत विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण प्रक्रिया को लेकर बीआरसी कार्यालय में इन दिनों शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जमा की जा रही है. बीआरसी कर्मियों ने बताया कि यह कार्य शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 एवं संशोधित नियमावली के तहत स्थानीय निकायों के अधीन कार्यरत वह शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें वेतन संरक्षण सहित अन्य सेवा लाभ देने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए सभी शिक्षकों से वेतन निर्धारण प्रपत्र में आवश्यक विवरण भरकर मूल सेवा पुस्तिका जमा करने का निर्देश दिया गया है. बीईओ राकेश कुमार ने सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी करते हुए कहा कि विद्यालयों में कार्यरत सभी विशिष्ट शिक्षक निर्धारित प्रपत्र तीन प्रतियों में भरें. साथ ही शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति और मूल सेवा पुस्तिका को दो दिनों के भीतर बीआरसी में जमा करें. बीआरसी कर्मी के अनुसार, अब तक करीब ढाई सौ शिक्षकों ने अपनी सेवा पुस्तिका जमा कर दी है, जबकि क्षेत्र में लगभग 400 विशिष्ट शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं लगभग एक सौ नियोजित शिक्षक अब तक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं, जिससे उनका वेतन निर्धारण लंबित रहेगा. प्रखंड शिक्षा विभाग इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने की तैयारी में जुटा है, ताकि योग्य शिक्षकों को समय पर उनका वेतन संरक्षण और सेवा लाभ प्राप्त हो सके. बीईओ ने कहा कि दीपावली के पूर्व विभाग के निर्देशानुसार वेतन मिलने को लेकर समय पूर्व अनुपस्थिति विवरणी जमा करने को निर्देशित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

