10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सालभर में बनने वाली सड़क की दूसरी डेडलाइन भी फेल, एनएच-80 निर्माण अधूरा

भागलपुर में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक बननेवाली एनएच-80 की सड़क का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है. 04 नवंबर 2024 को पूरी होनेवाली यह परियोजना पहले ही देरी का शिकार हो चुकी थी.

भागलपुर में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक बननेवाली एनएच-80 की सड़क का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है. 04 नवंबर 2024 को पूरी होनेवाली यह परियोजना पहले ही देरी का शिकार हो चुकी थी. दूसरी डेडलाइन भी फेल हो गयी है. ठेकेदार को पहले 10 महीने का अतिरिक्त समय देते हुए 14 सितंबर 2025 तक योजना पूरी करने का आदेश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद काम पूरा नहीं हुआ. एनएच विभाग के अधिकारी अगले साल योजना पूरी करने का दावा कर रहे हैं. कह रहे हैं कि अब समय नहीं बढ़ाया जायेगा. एजेंसी को अप्रैल 2026 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, मुंगेर घोरघट से नाथनगर दोगच्छी तक का काम लगभग पूरा हो चुका है. एनएच विभाग के अधिकारियों के अनुसार ठेकेदार ने भू-अर्जन, अतिक्रमण और फ्लाइ एस की नियमित आपूर्ति न होने जैसी विभिन्न समस्याओं का हवाला देते हुए समय बढ़ाने की मांग की थी, जिस कारण 10 महीने का अतिरिक्त समय दिया गया था. निर्माण में मानक का उल्लंघन एकरारनामा के अनुसार एनएच-80 का निर्माण 04 नवंबर 2024 तक पूरा होना था. समय बढ़ाये जाने के बाद भी सड़क निर्माण अधूरा है और मानक का पालन नहीं किया गया. कहलगांव में सहायक अभियंता मनोज कुमार की देखरेख में काम होने के बावजूद एक पेट्रोल पंप के पास पुलियों की चौड़ाई घटाकर सात मीटर कर दी गयी, जबकि मानक अनुसार यह 10 मीटर होनी चाहिए थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में बिजली पोल शिफ्टिंग देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क की चौड़ाई मानक अनुरूप नहीं रह सकेगी. अभी भी अधूरी सड़क और पुल लगभग 47 किलोमीटर में से करीब 10 किलोमीटर सड़क अधूरी है और चार बड़े पुलों में तीन का निर्माण अब तक नहीं हुआ. घोषपुर के पास पुल बन गया है, लेकिन उसका अप्रोच तैयार नहीं है. मसाढू, इंगलिश और फरका में पुल निर्माण की शुरुआत भी नहीं हुई है. इसके अलावा जल निकासी के लिए नालों का निर्माण भी अधूरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel