सुलतानगंज खादी भंडार प्रांगण में शनिवार को राजद की समीक्षा बैठक में संपन्न विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी की हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष विवेकानंद यादव ने की, जबकि संचालन शाहकुंड प्रखंड अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद सिंह ने किया. बैठक में चंद्रशेखर प्रसाद यादव, चंदन कुमार सिन्हा, डॉ चक्रपाणि हिमांशु, फणीन्द्र चौधरी समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव दिये और हार के प्रमुख कारणों पर सामूहिक मंथन किया.
नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ब्लॉक कार्यालय के सामने शनिवार की शाम शराब के नशे में धुत एक युवक राहगीर से अभद्र भाषा का प्रयोग करता पाया गया. सूचना मिलने पर गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. आरोपित की पहचान कासिमपुर के अरविंद मंडल के रूप में की गयी है. थाना लाने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें चिकित्सकों ने उसके नशे में होने की पुष्टि की. पुष्टि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस ने आरोपित को शराब पीकर हंगामा करने और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया.ठंड को लेकर गर्म कपड़ों की बढ़ी बिक्री
सुलतानगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती ठंड का असर लोगों की दिनचर्या के साथ बाजारों में भी दिखने लगा है. तापमान में गिरावट के बाद गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट, मफलर और रूम हीटर की बिक्री अचानक बढ़ गयी है. दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है, वहीं कई लोग रात के समय ठंड से बचने के लिए अलाव की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं. गंगा घाट, बस पड़ाव और स्टेशन परिसर जैसे खुले क्षेत्रों में ठंड अधिक महसूस होने से लोग अलाव की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक नगर परिषद की ओर से न तो कंबल वितरण शुरू किया गया है और न ही सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की कोई व्यवस्था की गयी है. बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने नगर परिषद से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

