21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news हवेली खड़गपुर में सुलतानगंज के 146 शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण आज से

शिक्षकों के सतत व्यवसायिक विकास कार्यक्रम के तहत अनिवार्य प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है

सुलतानगंज शिक्षकों के सतत व्यवसायिक विकास कार्यक्रम के तहत अनिवार्य प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. नीति के अनुसार प्रत्येक शिक्षक को प्रति वर्ष न्यूनतम 50 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों के विषय ज्ञान को मजबूत करना, शिक्षण कौशल में सुधार लाना तथा छात्रों की सीखने की आवश्यकताओं को और गहराई से समझने में सक्षम बनाना है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तैयार नवीन प्रशिक्षण मॉड्यूल के माध्यम से सभी स्तरों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. कक्षा 3 से 5 के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 24 से 28 नवंबर तक आयोजित होगा. यह प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, हवेली खड़गपुर,मुंगेर में किया जायेगा. सुलतानगंज प्रखंड से कुल 146 शिक्षकों का चयन इस प्रशिक्षण हेतु सूचीबद्ध किया गया है. प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय होगा तथा उपस्थित शिक्षकों को सभी सत्रों में भाग लेना अनिवार्य होगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, भागलपुर ने संबंधित शिक्षकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि चयनित शिक्षक निर्धारित प्रशिक्षण संस्थान में योगदान करें और अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली से सुनिश्चित करें. सभी शिक्षकों को समय से उपस्थित होना आवश्यक है. प्रशिक्षण से शिक्षकों की दक्षता में वृद्धि होगी. विभाग का मानना है कि गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण से शिक्षण स्तर बेहतर होगा, जिससे छात्रों की सीखने की क्षमता में भी सकारात्मक बदलाव आयेगा.

कुटीदार संघ की आमसभा में मंत्रीमंडल का गठन

कुटीदार संघ अबजूगंज की आमसभा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में हुई. अध्यक्षता रवि कुमार सुमन ने की. आमसभा में सदस्यों ने पिछले वर्ष के लेखा-जोखा की समीक्षा की. सभा में नये मंत्रीमंडल के सदस्यों का चयन किया गया. संघ की ओर से निर्णय लिया गया कि अब कुटीदार संघ इलाके के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभायेगा. सभा में प्रमुख रूप से काली मंदिर व ठाकुरवाड़ी मंदिर के निर्माण का निर्णय लिया गया. मौके पर मनोज कुमार साह, पंकज कुमार, अनिल साह, प्रमोद साह, संजय साह समेत कई गण्मान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel