प्रतिनिधि, सुलतानगंज
सुलतानगंज में मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग निर्माण को लेकर रेलवे की जमीन बिहार सरकार लेगी. जमीन ट्रांसफर प्रक्रिया को लेकर स्थलीय जांच की गयी. एसएसई वर्क्स स्पेशल जमालपुर समरेश भगत ने बताया कि नक्शा बनवा कर आदान-प्रदान भारत सरकार और बिहार सरकार की जमीन का किया जायेगा.स्टेशन पर बीआरसी से नगर परिषद होते हुए रोड तक का जमीन लिए जाने की बात कही गयी है. एक नक्शा बना कर जमीन नाप कर रिपोर्ट भेजने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. सीओ रवि कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से रेल के एसएसई वर्क्स स्पेशल जमालपुर समरेश भगत के नेतृत्व में टीम आयी थी. नमामि गंगा घाट के समीप स्थित भारत सरकार की जमीन को देखा गया. आवश्यक जानकारी लेकर नक्शा व प्लॉट को भी देखा गया. भारत सरकार की सात एकड़ जमीन देने के एवज में रेल अधिकारी पुराना नगर परिषद एवं बीआरसी के समीप की जमीन की मांग की है. भारत सरकार की इस सात एकड़ जमीन पर पर्यटन विभाग द्वारा मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग निर्माण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है