थाना के पहाड़पुर गांव के अर्जुन तांती की पत्नी पूनम देवी ने गांव के ही कैलाश शर्मा व विलास शर्मा सहित नौ लोगों के विरुद्ध जमीन विवाद में मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है. वहीं पहाड़पुर गांव के कैलाश प्रसाद शर्मा के पुत्र रोशन कुमार ने मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व पैतृक जमीन पर जबरदस्ती घर बनाने का आरोप लगाकर गांव के ही अर्जुन तांती, सर्जन तांती सहित दस नामजद व चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. इधर, बलाहा गांव के प्रसून कुमार की पत्नी इंदू देवी ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट तथा मारपीट का आरोप लगाकर गांव के ही स्व वुद्दी मंडल के पुत्र रविन्द्र मंडल, शंभु मंडल, गोपाल मंडल व प्रकाश मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

