Pm Modi Bhagalpur Rally: पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं. 24 फरवरी को पीएम मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसान सम्मान जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर एनडीए पिछले कई दिनों से ताबड़तोड़ तैयारी कर रही है. खासकर भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. हवाई अड्डा मैदान जाने वाली मुख्य सड़क नेताओं की होर्डिंग से भरी हुई है. सड़क के दोनों तरफ नेताओं के होर्डिंग लगे हुए हैं.
24 फरवरी को पीएम मोदी की रैली
पीएम मोदी के आगमन की तैयारी में एनडीए के तमाम नेता जुटे हुए हैं. पिछले कई दिनों से केंद्रीय व राज्य के मंत्रियों का दौरा भागलपुर में हो रहा है. सबके बीच टास्क बांट दिए गए हैं. अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जनसभा में शामिल कराने की तैयारी है. इधर भागलपुर का सियासी तापमान भी हाई है.
ALSO READ: PHOTOS: भागलपुर में SPG ने थामी सुरक्षा की कमान, पीएम मोदी की रैली में VVIP के लिए भी बने कड़े नियम


होर्डिंग लगवाने की होड़
भागलपुर के नेताओं में अपने-अपने होर्डिंग लगवाने की होड़ दिखी है. भागलपुर जेल रोड अब होर्डिंग से भरा हुआ है. भाजपा समेत एनडीए नेताओं ने अपने-अपने होर्डिंग लगवाए हैं.


अलग-अलग नेताओं के होर्डिंग लगे
बता दें कि होर्डिंग लगाने की शुरुआत कुछ दिनों पहले से शुरू हो चुकी थी. हवाई अड्डा के दो मुख्य गेट हैं. जिनके सामने होर्डिंग कई दिन पहले ही लगने शुरू हो गए थे. अब जेल रोड के पूरे रास्ते में अलग-अलग नेताओं के होर्डिंग टंगे हुए हैं.


अलग-अलग मांगों को लेकर भी होर्डिंग लगे
सियासी दलों के नेताओं के अलावे भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर भी होर्डिंग टंगे दिखे. जबकि अंग जनपद वैश्य मंच की ओर से होर्डिंग लगाकर वैश्य समुदाय की भागिदारी की मांग भी की जा रही है. वहीं होर्डिंग की होड़ की चर्चा भी लोगों के बीच हो रही है.
