22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री ने किया पीरपैंती पावर प्लांट का शिलान्यास

पीरपैंती में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट के निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास पीएम व सीएम ने किया.

पीरपैंती में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट के निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में आयोजित कार्यक्रम से किया. कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग से प्रसारण किया गया. विभिन्न स्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाये गये थे, जहां से लोगों ने कार्यक्रम से जुड़ कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सुना. अदानी पावर ने बिहार सरकार के साथ 2400 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं और बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के साथ 25 वर्ष बिजली आपूर्ति समझौता किया है. समझौते के तहत कंपनी पीरपैंती में ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट से 2400 मेगावाट बिजली उपलब्ध करायेगी. पूर्णिया से जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में जुड़े, लोगों ने उनके भाषण पर लगातार तालियां बजायी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार को लेकर भविष्य में कुछ बड़ा करने का वादा किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागलपुर से आये सूफी गायक दिलजीत लाल ने अपने सूफी संगीत और गायन से शमां बांधा. दक्षिण दिशा में एक गेट की चहारदीवारी तोड़ आम जनता को घुसने के लिए बनाया गया था. पूर्व की दिशा से वीआइपी एंट्री के लिए गेट को सजाया गया था. व्यवस्थित तरीके से पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराया गया. अंत में बाहर निकलते लोगों ने उम्मीद जाहिर की कि लोकल लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा. कार्यक्रम में अदानी पावर प्रोजेक्ट हेड नरेश गोयल, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार,एसएसपी हृदय कान्त, पूर्व विधायक अमन पासवान, सांसद प्रतिनिधि झुंपा सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, 20 सूत्री अध्यक्ष हरेराम शर्मा, भाजपा जिला0ध्यक्ष संतोष शाह जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, मुखिया पिंटू यादव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सौरभ साह सहित जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक दलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से किया गया. कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिक्षक भगवती रंजन पांडेय ने किया. युवा उद्यमी पवन पांडेय ने कहा कि पीरपैंती में पावर प्लांट का निर्माण होने से छोटे-छोटे उद्यमियों को भी फायदा होगा. सस्ती दर पर निर्बाध बिजली मिलेगी. स्थानीय स्तर पर एक बड़ा बाजार मिलेगा. उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel