29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: पुल व चेक डैम को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में लोग

प्रखंड के सैदपुर टहसूर घाट के बीच पुल निर्माण व चानन नदी में विभिन्न जगहों पर चेक डैम के निर्माण को लेकर अब क्षेत्र के लोगों ने सरकार से मांग तेज कर दी है.

प्रतिनिधि, जगदीशपुर

प्रखंड के सैदपुर टहसूर घाट के बीच पुल निर्माण व चानन नदी में विभिन्न जगहों पर चेक डैम के निर्माण को लेकर अब क्षेत्र के लोगों ने सरकार से मांग तेज कर दी है. गुरुवार को टहसूर के समीप दो तीन गांव के लोगों की बैठक हुई. अध्यक्षता राकेश साह उर्फ नेपाली ने की. बैठक में सैदपुर टहसूर के बीच तथा वादे हसनपुर के समीप कोकरा नदी पर पुल निर्माण, कमालचक हड़वा के बीच तथा नाड़ा नदी के मुहाने पर चेक डैम के निर्माण की मांग दोहराते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा की.

अगली बैठक 15 जून को करने का निर्णय लिया गया. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि पुल नहीं रहने पर हर साल लोग नदी पार करने के दौरान नदी में डूब कर असमय काल के गाल में समा रहे हैं. चेक डैम नहीं रहने से सिंचाई व्यवस्था चौपट हो रही है. चेक डैम नहीं रहने से नदियों में पानी स्टोर नहीं हो पा रहा है, जिससे नदी किनारे गांव का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. बैठक में विजय कुमार, पोपली प्रसाद सिंह, निर्मल कुमार, गजाधर पोद्दार, रामचरित्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, अरूण कुमार, मोहन मांझी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel