विक्रमशिला सेतु के समानांतर निर्माणाधीन फोरलेन पुल को रंगबिरंगी थीम लाइटों से सजाया जायेगा, जो समय के साथ दिशा और रंग बदलती रहेंगी. यह पुल न केवल शहर के सौंदर्य को बढ़ायेगा, बल्कि राहगीरों और शहरवासियों के लिए नये पिकनिक स्पॉट का अनुभव भी देगा. पुल पर विशेष स्थान बनाये जायेंगे जहां लोग सेल्फी भी ले सकेंगे और फुर्सत के पल बिता सकेंगे. मंत्रालय यहां एक संग्राहलय का निर्माण भी करायेगा. बाढ़ के कारण जुलाई-अगस्त में निर्माण कार्य बाधित हुआ था, जिसे छठ पूजा के बाद फिर शुरू किया जायेगा. फोरलेन पुल 4.445 किमी लंबा होगा और इसे एक्स्ट्रा डोज केबल के आधार पर बनाया जा रहा है. पुल की मजबूती के लिए हर पिलर अलग डिजाइन का है. कुल 40 पिलर बनाये जा रहे हैं, जिनमें से 23 का काम बरारी यार्ड और 17 का नवगछिया यार्ड से कराया जा रहा है. जहाज के आसानी से गुजरने लायक पिलरों की दूसरी की है तय पिलरों की दूरी 100-110 मीटर और चौड़ाई 9-11 मीटर होगी. जहाज के लिए आसानी से गुजरने लायक पिलरों की दूरी निर्धारित की है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मार्थ) के तहत निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला पुल के दोनों किनारों पर यार्ड तैयार कर चुकी है. बाढ़ वाले हिस्सों में काम शुरू करने से पहले गंगा का वाटर लेवल देखा जायेगा और सुरक्षित होने पर ही मशीन और मजदूरों को बीच नदी में भेजा जायेगा. नदी के किनारे के पिलर का काम पहले ही शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

