सुलतानगंज नगर परिषद प्रशाल में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के बच्चों में पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी. पेंटिंग प्रतियोगिता का मुख्य विषय स्वच्छता था. बच्चों ने अपनी पेंटिंग से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाया. कार्यक्रम की शुरुआत नप सभापति राजकुमार गुड्डू व नप ईओ कृष्ण भूषण कुमार ने की. बच्चों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से साफ-सफाई का महत्व दर्शाने वाले आकर्षक चित्र बनाये. नप के स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये जायेगे. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है. नगर परिषद की ओर से मंगलवार को लेख प्रतियोगिता करायी जायेगी. सोमवार को मुरारका कॉलेज एनसीसी कैडेटों ने कॉलेज परिसर से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से कैडेटों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और मंदिर घाट पहुंचकर सफाई अभियान चलाया. घाट परिसर को साफ करने के बाद कैडेट पुनः कॉलेज लौटे और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर सीनियर अंडर ऑफिसर आदित्य कुमार और नीतू कुमारी मौजूद रहीं. कैडेटों की इस पहल की सराहना करते हुए कॉलेज प्रशासन ने इसे समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सराहनीय प्रयास बताया.
जन-आकांक्षा को ले जागरूकता अभियान चलायेगी नागरिक विकास समिति
नागरिक विकास समिति कहलगांव शाखा नगरीय सुविधा बहाल करने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलायेगी. समिति अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि अब समय आ गया है कि कहलगांव के लोग बदलाव के लिए एकजुट होकर अपनी आवाज उठाये. कहलगांव की ट्रैफिक व्यवस्था व नागरीय सुविधाओं के परिप्रेक्ष्य में कहलगांव की वर्तमान स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. कहलगांव की नागरीय जीवन और शहरी सुविधाओं में गुणात्मक सुधार के लिए आम लोगो को अब आगे आना होगा. इस जन-आकांक्षा को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. प्रेस वार्ता में समिति के चंदन नाथ चौधरी, श्याम कुमार चौधरी, मनीष पांडेय सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

