नारायणपुर में मंगलवार की रात दर्जनों से अधिक बार लगातार बारिश के बीच आकाशीय बिजली चमकने से शाहपुर गांव के मनोज यादव (55) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जबकि, सावन मंडल के दो पशुओं की भी मौत हो गयी. पूर्व गन्ना मंत्री स्व ब्रह्मदेव मंडल के छोटे बेटे राजद नेता महेशचंद्र मंडल के आवासीय परिसर में लगे नारियल पेड़ पर ठनका गिर गया जिससे पेड़ छिला गया. वहीं घर में वाशिंग मशीन, फ्रीज, पंखा, कूलर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो गये हैं. जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.
रुपये दोगुना करने व बिजली बिल रिचार्ज की बात कह 3.34 लाख रुपये की ठगी
साइबर ठगों ने रुपये दोगुना करने, बिजली बिल रिचार्ज व पीड़ित के खाते से मोबाइल रजिटर्ड कर कुल 3.34 लाख रुपये की ठगी की है. कदवा थाना ठाकुरजी कचहरी टोला के आशीष कुमार से रुपये दोगुना करने का प्रलोभन देकर एक लाख 77 हजार रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुरली के भीम मंडल ने पत्नी के खाते से 38 हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है. बताया कि मेरी पत्नी के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर लिया है. मेरी पत्नी के खाते से 38 हजार रुपये की ठगी की. 1930 पर शिकायत दर्ज करायी है. साइबर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. बिहपुर थाना मड़वा के शंभु रविदास ने बिजली बिल आनलाइन रिचार्ज करने की बात कह एक लाख 19 हजार रुपये की ठगी की है. पीड़ित ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि एप से बिजली बिल रिचार्ज करना है. लिंक खोल कर कोड दबाने को कहा. इस दौरान मेरे अलग-अलग खाते से एक लाख 19 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

