हबीबपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आठ लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित लंबे समय से शराब बनाने, भंडारण करने और बिक्री करने का काम कर रहा था. मामले की प्राथमिकी हबीबपुर थाने में दर्ज कर ली गयी है, जबकि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
ऑटो के धक्के से बाइक पर सवार एक युवक की मौत, एक घायल
बाइपास थाना क्षेत्र के पिस्ता चौक के पास एक अनियंत्रित ऑटो के धक्के से घायल बाइक सवार युवक बैजानी निवासी अर्जुन मंडल के पुत्र मिथिलेश कुमार (20) की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. दूसरा बालकिशन कुमार गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा है. बरारी थाना पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संदर्भ में मृतक की मां रानी देवी ने पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दिया है. रानी देवी का कहना है कि सुबह के समय में उसका पुत्र अपने दोस्त के साथ कुछ खरीदारी करने चौक पर गया था. इसी क्रम में पिस्ता चौक के पास ऑटो नंबर बीआर 10 पीबी 7690 नंबर के ऑटो चालक ने लापरवाही और तेज गति से ऑटो चलाते हुए उसके पुत्र के बाइक में धक्का दे मारा. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को जेएलएनएमसीएच पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसके पुत्र की मौत हो गयी.चोरी की मोबाइल के साथ आरोपित गिरफ्तार
बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर एसएम कॉलेज रोड में छापेमारी कर चोरी के मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी आरोपित छोटी खंजरपुर मकबरा निवासी सिकंदर दास का पुत्र छोटू कुमार है. पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी गयी मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि है कि पूछताछ के दौरान छोटू ने कई अन्य चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है, निशानदेही के आधार पर अन्य मामलों में भी चोरी गयी मोबाइल को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

