10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagallpur news. जिस वाहन के कारण जाम लगे, उस पर अब लगेगी पेनाल्टी

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को भागलपुर शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बैठक हुई.

जाम हटाने पर मंथन

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को भागलपुर शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी को यातायात व्यवस्था में लगाये गये पुलिस बल को बदलने का निर्देश दिया. साथ ही नये बल की प्रतिनियुक्ति के साथ ही उन्हें अच्छी तरह ब्रीफिंग करने को कहा.

उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे लगे ठेला-खोमचा से यातायात में काफी परेशानी होती है, जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने लोहिया पुल व स्टेशन रोड का जिक्र किया, जहां लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. उन्होंने कहा कि स्टेशन के पास बस लगी रहती है. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे वाहनों पर पेनाल्टी लगायी जाये और वहां के ठेला को जब्त कर लिया जाये.

डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी से कहा कि ई-रिक्शा को मुख्य चौक-चौराहों से 70 मीटर दूर रहने का निर्देश दिया गया था. उसका अनुपालन होना चाहिए. अगर टोटो-ऑटो निर्धारित रूट से अलग रूट पर जाते हैं, तो फाइन करें.

पार्किंग व नॉन पार्किंग जोन निर्धारित करेंगे नगर आयुक्तनगर आयुक्त को कहा कि शहरी क्षेत्र में पार्किंग व नॉन पार्किंग और वेंडिंग व नॉन वेंडिंग जोन बनाया जाये, जिसमें फूड वेंडिंग जोन व नॉन फूड वेंडिंग जोन बनाया जाये. फूड बेंडिंग जोन के लिए दुकानदार को डस्टबिन रखना अनिवार्य है. उन्होंने नगर आयुक्त को कहा कि शहरी क्षेत्र में जहां भी खाने-पीने की दुकानें हैं वह दुकानदार अपने सामने डस्टबिन रखें, नहीं तो उसे जुर्माना किया जाये.

विक्रमशिला पुल, एनएच-31 व एनएच-80 पर रहेगी क्रेन की व्यवस्थाडीएम ने विक्रमशिला पुल के समीप, एनएच-31 और एनएच-80 पर क्रेन की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. जब कभी कोई वाहन वहां बीच रास्ते में खराब हो जाये या जरूरत पड़े, तो वाहन को क्रेन से हटाया जा सकेगा. इससे जाम की समस्या से निजात पायी जा सकेगी. इस मौके पर नगर आयुक्त शुभम कुमार, यातायात के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक, संबंधित अभियंता, व पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel