बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू तो हो गयी, लेकिन पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. भागलपुर से राजेंद्र दास व कासिम शबाब, नाथनगर से जयकरण पासवान और सुलतानगंज से अजीत कुमार व धर्मेंद्र कुमार ने नाजिर रसीद कटायी. नामांकन को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय में भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों का नामांकन होगा. इसके निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ विकास कुमार हैं. सदर डीसीएलआर कार्यालय में सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों का नामांकन होगा. इसके निर्वाची पदाधिकारी सदर डीसीएलआर अपेक्षा मोदी हैं. वहीं नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों का नामांकन अपर समाहर्ता (राजस्व) कार्यालय में होगा. इसके निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता दिनेश राम हैं. इन कार्यालय परिसरों को सुसज्जित किया गया है. अभ्यर्थियों के लिए नाजिर रसीद कटाने का काउंटर, कुछ जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्प सेंटर और बैठने के लिए पंडाल के नीचे कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है. संबंधित स्थानों पर पदाधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों व बल की तैनाती भी की गयी है, ताकि सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

