बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर में दूसरे चरण में निर्वाचन होगा. इसे लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. इस मौके पर समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने प्रेसवार्ता की. जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार नामांकन के दौरान छुट्टी सिर्फ रविवार को है. छुट्टी के इन दिनों में नामांकन नहीं होगा, जबकि दीपावली के दिन 20 अक्तूबर को छुट्टी मान्य नहीं होने के कारण नामांकन होगा. सभी चेक पोस्ट चालू कर दिये गये हैं, जहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बल की तैनाती है. वाहनों की जांच की जा रही है. पूरी टीम सक्रिय होकर जांच में लग गयी है. प्रेक्षक का आगमन भागलपुर में हो चुका है. उनसे मिले निर्देशों का पालन किया जा रहा है. कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्य किये जा रहे हैं. बीएनएस की धारा-126, 127, 128 व 129 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. आर्म्स लाइसेंस, क्राइम कंट्रोल पर काम हो रहा है. संवेदनशील टोलों में पदाधिकारियों की टीम भ्रमण कर रही है और मतदाताओं को डराने, धमकाने आदि गैरकानूनी गतिविधियों पर टीम नजर रख रही है. एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम वारंटों का निष्पादन तेजी से कर रही है. 91 लंबित वारंट का निष्पादन कराया गया है. सभी नाका चालू कर दिया गया है. रोको-टोको अभियान चलाये जा रहे हैं. 102 वाहनों पर कार्रवाई भी की गयी है. अब तक आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तिलकामांझी, ललमटिया और कहलगांव थाने में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वलनरबुल इलाकों में फ्लैग मार्च कराया जा रहा है. सीसीए के तहत अपराधियों के विरुद्ध थाना बदर की कार्रवाई की गयी है. सोमवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ. वहीं एसएसपी ने कहा कि कालीपूजा को लेकर थाना व अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक चल रही है. शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराने की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

