भागलपुर जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. बीते सोमवार को प्रमुख पार्टियों में नाथनगर विधानसभा से राजद के शेख जियाउल हसन, बिहपुर विधानसभा से वीआइपी की अपर्णा कुमारी, कहलगांव विधानसभा से कांग्रेस से प्रवीण सिंह कुशवाहा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. इनमें से 17 नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण पाये जाने पर रद्द कर दिये गये हैं. इस प्रकार कुल 85 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाये गये हैं. विधानसभा क्षेत्रवार वैध नामांकन बिहपुर: कुल 12 नामांकन में से 2 रद्द, 10 प्रत्याशी शेष. गोपालपुर: सभी 11 नामांकन पत्र सही पाये गये. पीरपैंती : 12 में से 1 नामांकन रद्द, 11 प्रत्याशी वैध कहलगांव: 16 में से 3 नामांकन रद्द, 13 प्रत्याशी शेष. भागलपुर: 14 में से 2 नामांकन रद्द, 12 प्रत्याशी वैध. सुल्तानगंज: 16 में से 3 नामांकन रद्द, 13 प्रत्याशी शेष. नाथनगर: 21 में से 6 नामांकन रद्द, 15 प्रत्याशी वैध. कल नाम वापसी अंतिम तिथि जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 23 अक्तूबर यानी गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है, जिसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

