18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निरामया जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जीवन जागृति सोसाइटी एवं सुजला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सैँडिस कंपाउंड स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय परिसर में निरामया जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

जीवन जागृति सोसाइटी एवं सुजला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सैँडिस कंपाउंड स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय परिसर में निरामया जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन आरोग्य फाउंडेशन, सीतामढ़ी नेशनल ट्रस्ट के मेंबर के सहयोग से हुआ. सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि निरामया योजना भारत सरकार के नेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित की जाती है. इस योजना के अंतर्गत चार श्रेणियों के दिव्यांग जन – सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, बौद्धिक विकलांगता और बहुविकलांगता से प्रभावित सभी आयु वर्ग के बच्चों और व्यस्कों को प्रति वर्ष एक लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है.

मुख्य वक्ता आरोग्य फाउंडेशन के सचिव डॉ राजेश कुमार सुमन ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत उपचार शुल्क प्रतिपूर्ति की विभिन्न श्रेणियां निर्धारित है. सर्जरी के लिए 40,000 रुपये, ओपीडी के लिए 15,000 रुपये पुनर्वास और फिजियोथेरेपी के लिए 20,000 रुपये, दंत चिकित्सा के लिए 4,000 रुपये, परिवहन के लिए 2,000 रुपये, वैकल्पिक चिकित्सा के लिए 4,000 रुपये, आपातकालीन चिकित्सा के लिए 15,000 रुपये निर्धारित है. डॉ. सुमन ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाता होना अनिवार्य है. मुख्य अतिथि डॉ आरके सिन्हा ने कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों को शहरों में गुणवत्तापूर्ण इलाज प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगी. जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष, डॉ अजय कुमार सिंह ने घोषणा की कि उनकी संस्था 10 बीपीएल बच्चों का पंजीकरण प्रायोजित करेगी और भविष्य में बड़े स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित करेगी. सुजला फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी और फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ प्रणव कुमार ने कहा कि वे दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनवाने, पंजीकरण कराने और पुनर्वास सेवाओं में सहायता करेंगे। साथ ही, इस कार्यक्रम में शामिल सभी संस्थाओं के बीच समन्वय का कार्य करेंगे.

सिविल सर्जन कार्यालय, भागलपुर के समन्वयक सौरव कुमार ने मरीजों को यूडीआईडी कार्ड बनाने और विकलांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन दिया. इस मौके पर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ संदीप कुमार, डॉ. सेतु छवाड़ा, सोमेश यादव, अचल बिहार, और आशीष कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel