भागलपुर.
लाजपत पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की भागलपुर शाखा की ओर से बुधवार को किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया. लोगों के बीच इस कार्यालय के कार्यों के महत्व के बारे में बताया गया. साफ-सफाई का कार्य किया गया. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की स्थापना 1950 में हुई थी. इसे एनएसएसओ के नाम से जाना जाता था. इस विभाग ने 1950 से ही गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, स्वास्थ्य संबंधित राष्ट्रीय महत्व के आंकड़ों के संकलन का कार्य किया. विभाग ने विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. मौके पर वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी राजीव कुमार झा, रंजीत कुमार, वार्ड पार्षद शांडिल्य नंदिकेश भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है