हत्या के मामले में आदर्श कारा बेऊर में बंद पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला सहित 15 बंदियों को रविवार देर रात भागलपुर कैंप जेल में शिफ्ट किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच मुन्ना शुक्ला और अन्य बंदियों को कैंप जेल लाया गया. यहां पर पूर्व विधायक को जेल के तृतीय खंड में रखा गया है. जानकारी मिली कि जेल स्थानांतरण के दौरान पूर्व विधायक सामान्य हालत में दिखे. जानकारी मिली है कि पूर्व विधायक के साथ अन्य बंदियों लक्ष्मी सिंह, विशाल कुमार, जयंतकांत राय, बबलू सहनी, चंदन कुमार, भगत सिंह, गौतम कुमार, अविनाश श्रीवास्तव, नीरज चौधरी, दानिश, सोनू कुमार शर्मा, शुभम उर्फ राजा को भी भागलपुर कैंप जेल शिफ्ट किया गया है. प्रशासन को आशंका थी कि चुनाव के दौरान जेल के भीतर से आपराधिक साजिश रचने या चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है. इसी आशंका को आधार पर बना कर मुन्ना शुक्ला समेत सभी बंदियों को भागलपुर शिफ्ट किया गया है. चर्चित बृज बिहारी शुक्ला हत्याकांड मामले में मुन्ना शुक्ला को सजा मिली है. जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि रविवार देर रात ही मुन्ना शुक्ला समेत सभी बंदियों को शिफ्ट कराने की प्रक्रिया पूरी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

