साफ-सफाई के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग और बेहतर प्रबंधन के लिए नगर आयुक्त शुभम कुमार ने शनिवार को आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार दीपावली के दिन निगम क्षेत्र के सभी प्रभागों में पदाधिकारियों की विशेष तैनाती करेगी. जो अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर सड़कों, गलियों, पूजा स्थलों और घाटों की विशेष साफ-सफाई, कचरा निस्तारण और नालों की सफाई सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
त्योहारों को लेकर प्रभागवार जिम्मेदारी भी तय की गयी है. वार्ड 1 से 13 तक की निगरानी का दायित्व उप नगर आयुक्त राजेश पासवान, वार्ड 14 से 22 का उप नगर आयुक्त आमिर सोहेल, वार्ड 23 से 32 का सिटी मैनेजर विनय यादव, वार्ड 33 से 41 का सिटी मैनेजर शशि भूषण, और वार्ड 42 से 51 का दायित्व सिटी मैनेजर मन्नू यादव को सौंपा गया है. वैसे धरातल पर देखें तो दीपावली और छठ महापर्व को लेकर अभी तक सफाई व्यवस्था में कोई तेजी नहीं आयी है. जगह-जगह के डंपिंग प्वाइंट पर से अगर कूड़े का उठाव होता है, तो इसके ठीक बाद फिर से पहाड़ खड़ा हो जाता है.भागलपुर नगर निगम अलर्ट मोड में, चार दिन तक चलेगा विशेष सफाई अभियान
दीपावली और छठ पर्व को लेकर नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष योजना तैयार की है. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि त्योहारों के दौरान शहरवासियों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण उपलब्ध कराना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेगा. ऐसे हर साल इस तरह से योजना बनायी जाती है, लेकिन, क्रियान्वयन सिर्फ ऊपरी तौर पर होता है. सोमवार से गुरुवार तक चलेगा विशेष सफाई अभियानसोमवार से गुरुवार तक निगम क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों, गलियों और घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. दीपावली और छठ पर्व के दौरान सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निगम की ओर से सभी सफाई निरीक्षकों, वार्ड पर्यवेक्षकों और कर्मियों की ड्यूटी तय कर दी गयी है. घाटों की सफाई, नालों की सफाई, कचरा उठाव और दीपावली के बाद बचे अवशेषों के निस्तारण के लिए सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक विशेष टीमें तैनात रहेंगी.
वार्डवार सफाई और जागरूकता अभियान चलेगा20 अक्तूबर को वार्ड 38 में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. वहीं 22 और 23 अक्तूबर को घाटों के आसपास व प्रमुख मार्गों की सफाई, कचरा उठाव और माइकिंग के जरिए स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

