9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पति ही निकला पत्नी की हत्या का साजिशकर्ता, दोस्त को सुपारी देकर मुंगेर में करवाया मर्डर

मुंगेर पुलिस ने कहलगांव की पुष्पा हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या करायी थी और साजिश के तहत घटनास्थल पर लेकर आया था. सुपारी देकर ये हत्या करायी गयी थी.

मुंगेर पुलिस ने कहलगांव की पुष्पा हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुष्पा के पति ने ही मुंगेर के दोस्त को 30 हजार देकर हत्या करवायी थी. पुलिस ने पति नीरज कुमार उर्फ निलेंदु एवं उसके मुंगेर के दोस्त सुभाष कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है. विदित हो कि शनिवार को नयारामनगर थाना क्षेत्र के बाघ नौलखा बगीचे में भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के कबैया टोला सदानंदपुर बैसा निवासी पुष्पा कुमारी का शव पुलिस ने बरामद किया था. जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी.

पति ने अपने दोस्त सुभाष को 30 हजार में दे दी हत्या की सुपारी

पुष्पा के पति नीरज ने बताया कि उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व पुष्पा से हुई थी. उस समय वह एक एनजीओ में काम करती थी. लड़की के पिता ने उससे कहा था कि पुष्पा को इधर-उधर जाने मत देना. लेकिन वह शादी के बाद भी एनजीओ में काम करती रही. जिसका मैं विरोध करता रहा. उस समय एक लड़के से उसके अफेयर की सूचना भी उसे मिली थी. दिन, साल बीतता गया और तनाव बढ़ता गया. इसी बीच वह ब्यूटी पार्लर का काम करने लगी. जो उसे पसंद नहीं था. क्योंकि वह देर रात्रि में घर आती थी. मना करने पर वह विवाद करती थी.

गांव-टोला के लोग भी उसे ताने मारने लगे. इसी बीच उसने अपने दोस्त सुभाष जो उसके साथ थैला कंपनी में काम करता था, उसको पत्नी के हत्या करने की बात कही. उसने उस समय 10 हजार रुपये भी दिया. सुभाष ने ही हत्या करने की रणनीति बनायी और मैं पत्नी को लेकर मुंगेर आया. उस दिन भी हत्या करने से पहले मैंने सुभाष को 20 हजार रुपये. जिसके बाद उसने ही हत्याकांड को अंजाम दिया.

Also Read: मातम के बीच शादी: मां की अर्थी के पास से निकली बेटे की बारात, उधर लड़की के जीजा की भी चली गयी जान
पत्नी का ब्यूटी पार्लर का काम करना नहीं था पसंद

मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में उसके पति की संलिप्तता सामने आयी. जिसे पुलिस ने मुंगेर में ही गिरफ्तार कर लिया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और हत्या में शामिल अपने दोस्त कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी सुभाष कुमार कुशवाहा का नाम लिया. जिसे पुलिस ने कहलगांव से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि घटना का उद‍्भेदन तो चार-पांच घंटे में ही पुलिस ने कर लिया था. लेकिन सुभाष की गिरफ्तारी के लिए मामले से पर्दा नहीं उठाया गया था.

पहले हथौड़ी से किया प्रहार, फिर चाकू से गला रेता

साजिश के तहत पति अपनी पत्नी को वर्धमान पैसेंजर ट्रेन से लेकर कहलगांव से यह कह कर मुंगेर लाया कि उसका दोस्त सुभाष मुंगेर लेडी गारमेंट सस्ती कीमत पर दिलवा देगा. शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे पति-पत्नी जमालपुर उतरे और वहां से मुंगेर आने के लिए ऑटो से निकले. लेकिन पूर्व निर्धारित स्थल सफियाबाद में पति-पत्नी उतरे और सुभाष के साथ हो गये.

ऐसे दिया हत्या को अंजाम

सुभाष ने कहा कि अब तो रात हो गयी है दुकान बंद हो गया होगा. इसलिए कुछ दूर पर ही उसका घर है, रात में वहीं रुकेंगे. इसके बाद तीनों पैदल ही चल दिये. कुछ दूर चलने के बाद सुनसान जगह पर सड़क किनारे सुभाष ने उसके सिर पर पहले हथौड़ी से प्रहार कर उसे बेहोश कर दिया. फिर चाकू से गला रेतकर उसे मार डाला. शव को कुछ दूर ले जाकर बाघ नौलखा में फेंक दिया. हत्या में प्रयुक्त चाकू, हथौड़ी भी पुलिस ने बरामद कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें