10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य बाजार की सभी दुकानें खुली, ग्राहकों का इंतजार करते बीता दिन

शुक्रवार को मतदान के लिए पूरा बाजार समर्पित दिखा

शुक्रवार को मतदान के लिए पूरा बाजार समर्पित दिखा. इतना ही नहीं शहर के अधिकतर प्रतिष्ठान बंद रहे. इसके दूसरे दिन शनिवार को मुख्य बाजार से लेकर चौक-चौराहे की अधिकतर दुकानें खुल गयी, लेकिन यहां दुकानदारों काे ग्राहकों का इंतजार करना पड़ा. हालांकि लग्न के कारण कुछेक दुकानदारों की बोहनी हुई.

50 फीसदी से अधिक का कारोबार हुआ प्रभावित

भागलपुर मुख्य बाजार में 15 हजार से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें हैं, जिससे 30 करोड़ से अधिक कारोबार होता है. कपड़ा कारोबारी नितिन भुवानिका ने बताया कि मतदान के दूसरे दिन गाड़ी कम चलने के कारण ग्राहक कम पहुंचे. कई लोग इस बात से सशंकित रहे कि रास्ते में पुलिस प्रशासन की ओर से आने-जाने में दिक्कत नहीं हो. कई ग्राहक चुनाव में ड्यूटी पर जाने के बाद नहीं लौटे. शनिवार का दिन होना भी दुकानदारों के लिए दुकान खोलना घाटे का सौदा रहा. 70 फीसदी से अधिक ग्राहक बाजार नहीं पहुंचे. हालांकि, थोक दुकानों में बिना ग्राहक पहुंचे ही उनका 15 फीसदी तक कारोबार हुआ. सोनापट्टी, हड़ियापट्टी, सूजागंज, खलीफाबाग, वेराइटी चौक से लेकर स्टेशन चौक तक ग्राहक की बजाय सामान्य लोग ही बाजार पहुंचे.

गाड़ियों के नहीं चलने से करीब आठ करोड़ का कारोबार प्रभावित

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन चौधरी ने बताया कि चुनाव में पहले जितनी परेशानी होती थी, अब नहीं हो रही है. फिर भी 30 फीसदी से अधिक गाड़ियां नहीं चली और माल ढुलाई में दिक्कत हुई. ऐसे में आठ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. जबकि पहले शत-प्रतिशत गाड़ियां नहीं चलती थी.

सोमवार से बंधी है उम्मीद

दुकानदारों की मानें तो चिलचिलाती धूप में कम लोग ही घर से निकलते हैं. मतदान के कारण पूरा बाजार होने की जानकारी सभी छोटे बाजार के दुकानदारों को हो गयी. भागलपुर के थोक बाजार से लेकर खुदरा बाजार में शनिवार को छुट्टी होने की संभावना से ग्राहक नहीं पहुंचे. रविवार को भी छुट्टी है. ऐसे में दुकानदारों को सोमवार से ही उम्मीद बंधी है कि इस दिन ग्राहक बड़ी संख्या में पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें