सुलतानगंज गनगनियां पंचायत की एक महिला ने पति के प्रताड़ना से परेशान होकर पुलिस की शरण ली. पीड़िता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पीड़िता बिंदू देवी जो दो बच्चों की मां है. उसने आवेदन में बताया कि उसका पति रोशन मंडल पिछले 10 वर्षों से प्रताड़ित कर रहा है. पति आए दिन मारपीट करता है, घर से बाहर निकाल देता है और खाने-पीने तक को नहीं देता. पीड़िता ने यह भी कहा कि पति जो भी मजदूरी कर कमाता है, उसे शराब में उड़ा देता है, जिससे परिवार के भरण-पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. लगातार यातनाओं से परेशान थाना में शिकायत दर्ज करानी पड़ी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
स्पेशल चेकिंग, 146 बे-टिकट यात्री पकड़े गये
सुलतानगंज-भागलपुर के बीच रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में शुक्रवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. अचानक हुई इस सघन जांच अभियान से बे-टिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया. यह अभियान सुलतानगंज स्टेशन से शुरू होकर पूरे रेलखंड पर चलाया गया. टीम ने कई ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर सघन जांच की. 146 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया. मौके पर ही कुल 91,705 रुपये जुर्माना वसूला गया. अधिकारियों ने बताया कि राजस्व बढ़ाने और यात्रियों में टिकट लेने की जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान वैध टिकट अवश्य रखें, अन्यथा कार्रवाई से बचना असंभव है.जमीन विवाद में फायरिंग का आरोप, दूसरे पक्ष ने बताया झूठा
सुलतानगंज मुंशीपट्टी में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गये. एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने अपने भतीजे पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन दहशत का माहौल बन गया. शिक्षक ने कहा कि दो दिन पहले दियारा स्थित खेत पर उनके भतीजे ने गोली मारने की धमकी दी थी. उधर, दूसरे पक्ष की एक महिला ने थाना को सूचना देकर फायरिंग के आरोप को पूरी तरह झूठा बताया. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि खेत को लेकर दोनों पक्षों में विवाद पहले से चल रहा है. आरोपित पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थाना पुलिस ने दोनों पक्षों कें आवेदनों की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सत्यापन के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.बीआरसी से 11 आंगनबाड़ी केंद्रों ने उठाया प्री-प्राइमरी किट
सुलतानगंज प्रखंड में संचालित 17 स्कूल टैग आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 आंगनबाड़ी केंद्र को प्री-प्राइमरी किट उपलब्ध कराया गया है. बीआरसी कर्मी ने बताया कि शुक्रवार को 11 आंगनबाड़ी केंद्र किट ले गये. पांच आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण अभियान को लेकर शनिवार को किट ले जाने की बात बतायी. केंद्रों को पैकेज-1, पैकेज-2 और पैकेज-3 के तहत सामग्री प्री-प्राइमरी किट में बच्चों के लिए स्मॉल टेबल-चेयर, कारपेट, मैट, झूला सेट, स्लाइडर, सॉफ्ट बॉल (छोटी-बड़ी), वजन करने की मशीन सहित कई शिक्षण व खेल सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. इन सामग्री के उपलब्ध होने से आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा का वातावरण पहले से अधिक आकर्षक और बच्चों के अनुकूल बन सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

