शनिवार को होने वाले धनतेरस को लेकर दुकानों व शोरूम की ब्रांडिंग कर ली गयी. दुकानों में फूल-पत्ती, रंग-बिरंगी रंगोलियां सजाने की तैयारी चल रही है़ सर्राफा बाजार, रियल इस्टेट, ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर बरतन, इलेक्ट्रॉनिक-इलेक्ट्रिकल, फर्निसिंग व फर्नीचर बाजार को इस धनतेरस से काफी उम्मीदें हैं. जीएसटी में छूट मिलने से जहां ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक बाजार में रौनक बढ़ गयी है. पिछले साल से ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू-व्हीलर-फोर व्हीलर की बुकिंग 40 फीसदी तक बढ़ गयी, तो सोना-चादी के कीमतों में उम्मीद से अधिक उछाल के बाद भी सर्राफा बाजार में भी मनचाहा आभूषण की लगन को लेकर एडवांस बुकिंग करायी गयी है. ऐसे में 500 करोड़ से अधिक का कारोबार का अनुमान है. ——— बूम रहेगा ऑटोमोबाइल बाजार, 80 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार जीएसटी में छूट मिलने के बाद धनतेरस आने के कारण ऑटोमोबाइल बाजार में और रौनक है. दुर्गापूजा से ही टू व्हीलर व फोर व्हीलर की बुकिंग शुरू हो गयी थी. 2500 से अधिक टू व्हीलर एवं 400 से अधिक फोर व्हीलर की बुकिंग कर ली गयी है. ऐसे में जिले व आसपास क्षेत्र में 5000 से अधिक गाड़ियां इस धनतेरस सड़क पर बढ़ जायेगी. धनतेरस के दिन इससे 80 करोड़ से अधिक कारोबार की संभावना है. विभिन्न शोरूम में ढेरों उपहार की घोषणा की गयी है. —————— रियल इस्टेट से 60 करोड़ का कारोबार क्रेडाई के अध्यक्ष आलाेक अग्रवाल ने बताया कि इस बार रियल स्टेट सेक्टर में काफी उत्साह दिख रहा है. ऐसे में लोग निवेश करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. जिले में इस बार 20 करोड़ से अधिक का कारोबार केवल फ्लैट व कॉमर्शियल स्पेस से होगा. जबकि 40 करोड़ के सैकड़ों प्लॉट की बुकिंग होगी. ———- इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर से होगा 50 करोड़ का कारोबार इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने बताया कि ज्यों-ज्यों ऑनलाइन का कामकाज बढ़ा और लोग डिजिटलाइज हुए हैं, त्यों-त्यों मोबाइल की डिमांड बढ़ी है. कंप्यूटर व लैपटॉप की मांग बाजार में बढ़ी है. भागलपुर प्रक्षेत्र में 20 करोड़ का कारोबार होगा. आदित्य विजन के मैनेजर ने बताया कि एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रीज, गीजर, मिक्सी, आयरन की मांग धनतेरस में इतनी बढ़ गयी है कि भागलपुर जिले व आसपास की दुकानों की संख्या को देखते हुए 30 से 35 करोड़ तक कारोबार होगा. गंगा प्रसाद ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम में जीएसटी में छूट का लाभ उठाने के लिए भी उपभोक्ता शोरूम पहुंच रहे हैं. ———– सोना-चांदी की कीमत में बढ़ी पर लोगों का आकर्षण बरकारा चांदी की कीमत में दुगुना से अधिक तक उछाल है. सोना भी उम्मीद से अधिक चढ़ गया. बावजूद इसके बड़े शोरूम में ग्राहकों का रुझान देखते ही बन रहा है. जिले में सर्राफा बाजार में 70 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा. तनिष्क, स्वर्णिका, सेनको, कल्याण समेत अन्य ब्रांडेड व बड़े शोरूम में लुभावने ऑफर व निश्चित उपहार की घोषणा की गयी है. स्वर्णिका ज्वेलर्स के संचालक विशाल आनंद ने बताया कि उनके यहां सोने के गहनों पर 30 से 50 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज पर छूट, तो हीरे के गहने पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. वहीं स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह एवं सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि अभी सोना की कीमत 24 कैरेट में 1.35 लाख रुपये है, तो 22 कैरेट में 1.24 लाख रुपये और 18 कैरेट में 1.12 लाख रुपये. चांदी की कीमत 1.80 लाख रुपये हैं. 10 ग्राम चांदी की कीमत 1800 रुपये, जबकि नये सिक्का की कीमत 2000 रुपये तक है. पुराना सिक्का 2700 रुपये तक बिक रहे हैं. फर्निशिंग व फर्नीचर से 10 करोड़ का कारोबार दीपावली से पहले हर कोई अपने घर को सजाने और बेस्ट लुक देने के लिए तरह-तरह की तैयारी में है. इसमें होम डेकोरेशन से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की खरीदारी सबसे ज्यादा हो रही है. कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने बताया कि अभी एक से बढ़कर एक कालीन मार्केट में आ गया है. इसकी मांग इस फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

