सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा की मां ने सोमवार को थाना पहुंच सूचना दी और आशंका जतायी कि उसकी पुत्री को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. मां ने बताया कि उसकी बेटी इंटर की छात्रा है और सुलतानगंज में एक लॉज में रह कर पढ़ाई करती थी. तीन अक्तूबर को वह घर से पढ़ाई करने लॉज जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची. जब लॉज में जानकारी ली गयी, तो पता चला कि वह उस दिन से नहीं आयी है. लड़की के परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है और आरोपित युवक की पहचान के आधार पर कार्रवाई कर रही है. मोबाइल लोकेशन से छात्रा की तलाश की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें, ताकि छात्रा को जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके.
झगड़ा शांत कराने गये युवक पर हमला, गंभीर रूप से घायल
सुलतानगंज शाहाबाद चौक पर सोमवार को दो पक्षों में चल रहे विवाद को शांत कराने गये युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक की पहचान विकेश कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शाहाबाद चौक पर दो पक्षों में झगड़ा चल रहा था. उस दौरान विकेश कुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इस बीच आरोपित पक्ष के एक व्यक्ति ने विकेश पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजनों ने तत्काल सुलतानगंज थाना ले गये, जहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. घायल विकेश कुमार ने घटना को लेकर थाने में नामजद शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

