12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एमएएम कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग का ज्ञापन सौंपा

एमएएम कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया

एबीवीपी नवगछिया इकाई की ओर से एमएएम कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को कॉलेज अध्यक्ष दीक्षा मिश्रा के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में एमएएम कॉलेज में पीजी, विज्ञान व कला संकाय के सभी प्रमुख विषयों की पढ़ाई शुरू करने मांग की गयी. राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि पीछे साल से ही पीजी की पढ़ाई की मांग की जा रही है. पूर्व में आंदोलन व अनशन हो चुका है. पिछले वर्ष सिंडिकेट की बैठक में कुछ विषयों में पीजी की पढ़ाई की मंजूरी मिल गयी थी, लेकिन विवि की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया. कॉलेज अध्यक्ष ने बताया कि पीजी की पढ़ाई नहीं होने से स्नातक के बाद बहुत सारी छात्राएं या तो पढ़ाई छोड़ देती हैं या उन्हें विवि जाना पड़ता है, जिससे समय व पैसा दोनों खर्च होते हैं. इसे गंभीरता से विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं ले रहा है. कॉलेज सह मंत्री तन्नू भारद्वाज ने बताया कि अगर विद्यार्थी परिषद की मांग को लेकर कोई उचित निर्णय नहीं लिया जाता है, तो फिर चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. मौके पर तन्नू भारद्वाज, सुप्रिया, गुड़िया, साक्षी, प्रज्ञा, अनुराधा, खुशी, दिव्या, वंदना, रचना, लक्ष्मी, कशिश, संगम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थी.

मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन घायल

कहलागांव के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई आपसी व जमीन विवाद में मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में घोघा थाना क्षेत्र के घोघा बाजार के रामफल दास व उसकी पत्नी मीना देवी, सरिता कुमारी व कहलगांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की चांदनी भारती व उसके पति आशीष कुमार शाह और अंतिचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव में सुनीता देवी घायल हो गयी. घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में कराया गया.

गंगा नदी में स्नान करने गया युवक डूबानवगछिया परवत्ता थाना महादेवपुर घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गया युवक डूब गया. युवक तुलसीपुर के रंजन तांती का पुत्र पीयूष कुमार है. बताया गया कि तुलसीपुर से महादेवपुर घाट पर चार दोस्त नहाने गये थे. पैर फिसलने से पीयूष कुमार अधिक पानी में चला गया और डूब गया. घटना की जानकारी परिजनों ने परवत्ता थाना की पुलिस को दी. परवत्ता थाना की पुलिस एसडीआरएफ की टीम को पीयूष कुमार को खोजने के लिए बुलाया. एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में पीयूष कुमार को खोजा, किंतु वह नहीं मिला. अंधेरा होने से रेस्क्यू का कार्य सोमवार को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel