वरीय संवाददाता, भागलपुर
मारवाड़ी महिला समिति भागलपुर के तत्वावधान में सोमवार को निशुल्क पांच दिवसीय मंजूषा कला प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. गरीब परिवार के बच्चों को इस कला को सीखाकर रोजगार का अवसर दिया जायेगा. अध्यक्ष मीनू सलारपुरिया ने कहा कि यह कला अंग प्रदेश की अति प्राचीन कला है, इसकी शुरुआत पांचवीं सदी में हुई थी. यह कला नारी सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है.इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ उलूपी झा मंजूषा कला का प्रशिक्षण दे रही हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन में समिति अध्यक्ष मीनू सलारपुरिया, महासचिव मीना अग्रवाल, विभा मारोदिया, अमिता केजरीवाल, नीलम डालमिया, मीनू लोहारूका, श्यामा जीवराजका, मीरा कोठारीवाल आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है